गिद्दड़बाहा (सच कहूँ/राजविन्द्र बराड़)। Gidderbaha News: नगर कौंसिल व गिद्दड़बाहा पुलिस ने सांझी कार्रवाई दौरान शहर की सब्जी मंडी, बस स्टैंड, घंटा घर चौंक, गांधी चौंक व इसके आसपास के बाजारों व भीड़भाड़ वाली जगहों से अवैध कब्जे छुड़वाए। इस संबंधी जानकारी देते गिद्दड़बाहा ट्रैफिक इंचार्ज जगसीर पुरी ने बताया कि घंटा घर, बस स्टैंड व आसपास कुछ दुकानदारों ने दुकानों के बाहर दूर तक सामान रखा हुआ था, जिसके चलते राहगीरों को परेशानी आ रही थी, जिसके चलते मंगलवार को दुकानों के बाहर पड़ा सामान नगर कौंसिल व पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
उन्होंने बताया कि कब्जा छुडाओ मुहिम आगामी दिनों में भी जारी रहेगी। उधर जैसे ही अवैध कब्जे हटाने के लिए टीमें बाजार में पहुंची तो अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया और वह सामान दुकानों के अंदर करते नजर आए। इस मौके अन्यों के अलावा नगर कौंसिल के करन अरोड़ा भी मौजूद रहे। Gidderbaha News
यह भी पढ़ें:– Railway News: किसान एक्सप्रेस में दिल्ली जाना हुआ महंगा, ट्रेनों में किराया बढ़ा