पर्यावरण संरक्षण रोटरी की प्राथमिकता: भारती गर्ग

Ghaziabad News
Ghaziabad News: पर्यावरण संरक्षण रोटरी की प्राथमिकता: भारती गर्ग

“रोटरी गाजियाबाद स्मार्ट सिटी” ने हवन और वृक्षारोपण के साथ किया रोटरी वर्ष 2025–26 का स्वागत

  • फलदार और छायादार पौधों के रोपण से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: रोटरी गाजियाबाद स्मार्ट सिटी क्लब ने एक जुलाई -2025 को रोटरी वर्ष- 2025–26 की शुरुआत हवन और वृक्षारोपण के साथ की। क्लब द्वारा यह आयोजन जी.टी. रोड पटरी के पास आयोजित किया गया, जिसमें क्लब सदस्यों, उनके परिवारजनों और गणमान्य अतिथियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र हवन यज्ञ से की गई, जिसमें रोटरी के नए वर्ष की मंगलकामना की गई। इसके उपरांत फलदार एवं छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर क्लब की ओर से यह भी घोषणा की गई कि आने वाले महीनों में गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा।

समाज सेवा के साथ पर्यावरण संरक्षण करना  हम सभी का कर्तव्य: डॉ. सुभाष जैन

क्लब की अध्यक्ष भारती गर्ग (2025–26) ने कहा कि “रोटरी का उद्देश्य सिर्फ सामाजिक सेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण भी हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है।” उन्होंने बताया कि इस वर्ष क्लब का विशेष फोकस हरियाली बढ़ाने और सार्वजनिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर रहेगा। पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. सुभाष जैन ने कहा समाज सेवा के साथ प्रकृति संरक्षण करना  हम सभी का कर्तव्य है।  Ghaziabad News

क्लब पदाधिकारियों और सदस्यों की रही सक्रिय सहभागिता

रोटरी के इस हवन एवं पौधारोपण कार्यक्रम में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ.  सुभाष जैन,बबीता जैन, क्लब अध्यक्ष 2025-26 भारती गर्ग एवं आशीष गर्ग , क्लब सचिव 2025-ं26 प्रवीन गोयल, सीमा गोयल, पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल, रीनम अग्रवाल, कुमार गोयल, अल्का गोयल, डॉ राकेश छारिया, राकेश गुप्ता, मुकेश मंगल,डॉ  अरूणासिंघल, साक्षी जिन्दल शर्मा, विकास, सारंग अग्रवाल, रीना अग्रवाल, विपिन गुप्ता, रमागुप्ता, अधीर गर्ग, अनीश गुप्ता,  कुमार

गर्ग, मनोज अग्रवाल इत्यादि, तथा मित्रगण, परिवार के सदस्य, मोहित -सजय़ल, राजेश कोहली, डॉ  रेनू गोयल, पंकज जैन और कम्पनी के सदस्य मौजूद रहे। क्लब के अन्य सदस्यों और परिवारजनों में मोहित कल, राजेश कोहली, डॉ. रेनू गोयल, पंकज जैन आदि की भी विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने पर्यावरणीय जागरूकता को समाज में प्रसारित करने की प्रतिबद्धता दोहराई। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– Ajab Gajab News: धरती की पहली जमीन, जो निकली समंदर से बाहर, वो जगह भारत के इस राज्य में…