Cleanliness Campaign: लंदन में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने चलाया सफाई अभियान

London News
London News: लंदन में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने चलाया सफाई अभियान

लंदन (सच कहूँ न्यूज)। London News: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए इंग्लैंड के ब्लॉक लंदन की साध-संगत ने मानवता भलाई के कार्य स्वच्छता अभियान ‘हो पृथ्वी साफ मिटे रोग अभिशाप’ के तहत बार्किंग, इल्फोर्ड में सफाई अभियान चलाया। London News

डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर चलाए इस स्वच्छता अभियान से लंदन को स्वच्छता की सौगात दी और 73 बड़े बैग कूड़ा एकत्रित किया गया। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के नेतृत्व में चलाए गए इस सफाई अभियान में गर्मी के मौसम की परवाह न करते हुए 25 सेवादारों ने मूल नागरिकों के साथ मिलकर सेवा कार्यों में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। सेवादारों की सेवा भावना की स्थानीय लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें:– Haryana-Punjab Weather Today: सावधान, हरियाणा-पंजाब में आंधी-तूफान के साथ फिर से होगी बारिश, लोगों को खूब भिगोएगी…