खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: ठाकुर जी की रसोई एवं युवा शक्ति क्लब के संयुक्त तत्वावधान मे दिल्ली मार्ग स्थित लाला जय नारायण धर्मशाला में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र जांच, न्यूरोथैरेपी, फिजियोथैरेपी, हड्डी रोग, स्त्री रोग एवं जनरल फिजिशियन सहित विभिन्न चिकित्सा सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की गईं।
शिविर संयोजक नीरज गुप्ता ने बताया कि नेत्र विभाग में वेणु आई हॉस्पिटल, शेख सराय दिल्ली की विशेषज्ञ टीम द्वारा 142 मरीजों की आँखों की जांच की गई, जिनमें से 6 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए दिल्ली भेजा गया। सभी ऑपरेशन मरीजों की सहमति से नि:शुल्क किए जाएंगे।
अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली एवं किताब सिंह हॉस्पिटल, दिल्ली बाईपास खरखौदा की टीमों द्वारा ओपीडी सेवाएं दी गईं और मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं। Kharkhoda News
राजू कोच द्वारा न्यूरोथैरेपी कैम्प में 50 मरीजों का उपचार कर उन्हें दर्द व अन्य समस्याओं से राहत दी गई। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर प्रत्येक माह के पहले वीरवार को आयोजित किया जाता है, जिससे अधिकाधिक जरूरतमंद लाभान्वित हो सकें।
इस अवसर पर धर्मपाल गर्ग, पवन सिंगला, अमित सिंगला, नीरज गुप्ता, पंकज गुप्ता, पुष्पेश गर्ग, हंसराज अरोड़ा, प्रदीप सिंगला, पवन भौरिया, अमीचंद फौजी, बिजेंद्र जांगड़ा, रोहित राठौर, धर्मेंद्र हलवाई, पीयूष गुप्ता सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति व समाजसेवी उपस्थित रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Admission News: शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया जारी