Hanumangarh: रुपए दोगुने करने का लालच देकर ऐंठे 4.12 लाख रुपए

Hanumangarh News
Hanumangarh News

कथित बाबा सहित पांच जनों के खिलाफ मुकदमा

हनुमानगढ़। रुपए दोगुने करने का झांसा देकर महिला से चार लाख से अधिक रुपयों की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में एक कथित बाबा सहित पांच जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में शीला पत्नी अमरसिंह बावरी निवासी गांव अबोहरिया पीएस लालगढ़ जाटान जिला श्रीगंगानगर ने बताया कि उसका बेटा विक्की नशा करता है। 20 जून की सुबह उसकी जानकार बिमला पत्नी अभयराम बावरी निवासी रामपुरा फूल, पंजाब अपने दो पुत्रों के साथ उसके घर आई। तब उसने बिमला को बताया कि उसका बेटा विक्की नशा करता है। Hanumangarh News

बिमला ने उसे बताया कि उसका जानकार एक बाबा हनुमानगढ में रहता है, जो गारंटी से नशा छुड़वाता है। उसने पूर्व में कई लोगों का नशा छुड़वाया है। इस पर बिमला उसकी गाड़ी से उन्हें हनुमानगढ़ टाउन लेकर गई, वहां पर पहले से बिमला का साथी सुरजीत पुल पर मिला। दोनों ने आपस में बातचीत की। उसके बाद सुरजीत व बिमला उसे एक कमरे में ले गए और बैठा दिया। थोड़ी देर बाद सुरजीत, बिमला का लड़का अपने साथ एक बाबा व डॉक्टर को कमरे में लेकर आए। कुछ देर बाद बाबा ने वहां पर पाठ-पूजा चालू कर दी और उसे अपनी बेटी कहकर सम्बोधित करने लगा। सुरजीत व डॉक्टर ने उसे कहा कि बाबा ने तुझे अपनी बेटी बना लिया, तुम इन पर भरोसा करो। हमें पैसों की जरूरत है। तूं बाबा को कह कर हमें सट्टे का नम्बर दिला दे।

उसने कहा कि वह यह काम नहीं करती

तब उसने कहा कि वह यह काम नहीं करती। इस पर इन लोगों ने उसके पांव पकड़ लिए। इनके बार-बार कहने पर उसने बाबा से मिन्नत की कि इनकी लड़की की शादी है, ये सट्टे का नम्बर मांगते हैं। इस पर बाबा ने कहा वह सट्टे का नम्बर नहीं देगा लेकिन रुपए दोगुने कर देगा। बाबा ने उसे विश्वास दिलाने के लिए सौ-सौ के पांच नोट लेकर उन्हें किट में डालकर 1000 हजार रुपए बना दिए। इन लोगों ने उसे विश्वास में लेकर उसे गुमराह कर बड़ा लालच देकर सम्मोहित करते हुए कहा कि पहले 6 लाख रुपए की किट आएगी फिर 50 लाख रुपए बन जाएंगे। इस तरह का प्रलोभन देकर उसे वापस भेज दिया। तब वह व बिमला देवी व उसके दोनों लड़के अपने गांव अबोहरिया चले गए। फिर उसने दो दिनों बाद वापस रुपयों की व्यवस्था की। Hanumangarh News

तब बिमला व उसके दोनों लड़के उसे वापस हनुमानगढ़ टाउन ले आए और वहां पर बाबा व उसके साथ सुरजीत सरदार व एक बनिया जिसे डॉक्टर नाम से बोल रहे थे, उन्होंने उससे दो लाख रुपए लेकर कहा कि चार लाख रुपए हमने कर लिए हैं। फिर बाजार जाकर एक किट लेकर आए और कहा कि 6 लाख रुपए की किट आ गई है। अब तुम लोग 5 लाख रुपयों की व्यवस्था और करो। बिमला के कहने पर वह दो लाख रुपए नकदी व 10 हजार रुपए का पूजा सामग्री का सामान लेकर अपने लड़के विक्की को लेकर माणकसर आ गई। रात्रि को करीब 8-9 तीन व्यक्ति गाड़ी लेकर और आ गए। बिमला व सरदार सुरजीत आकर उसे गाड़ी में बैठाकर विजयनगर किसी घर में ले गए और दो लाख रुपए ले लिए।

साथ आए लोगों ने कहा कि चार लाख रुपए हमने किट में लगा दिए

साथ आए लोगों ने कहा कि चार लाख रुपए हमने किट में लगा दिए। फिर बाबा ने उनके सामने पूजा-अर्चना कर रुपयों काले रंग का केमिकल लगवाया। फिर किट में लगाने के बाद गैस पर किट को गर्म करवाया और बाबा अचानक बोला कि मर गए, किट खराब हो गई। उसे खोलने के लिए पांच लाख रुपए और लगेंगे। फिर सुरजीत सरदार ने वहां पर कहा कि पुलिस को पता चल गया है वो हमें पकड़ लेंगे। वे उनके सामने बाबा को गालियां निकालने व मारने की धमकियां देने लगा जबकि उन सभी की एक ही बात थी।

पुलिस आ जाएगी, का डर दिखाकर उसे रवाना कर दिया। शीला के अनुसार इन लोगों ने उसे गुमराह कर रुपए दोगुने करने का लालच देकर कुल 4 लाख 12 हजार रुपए ठग लिए। अब उसे पुलिस में शिकायत करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने बाबा, सुरजीत, बिमला बावरी, संजय बावरी व बिमला के लड़के के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल उम्मेदराम के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

पूर्व में बेचा गया प्लॉट दोबारा किसी अन्य को बेच हड़पे दो लाख रुपए