कई कीर्तिमान भी किए स्थापित
IND vs ENG 2nd Test: नई दिल्ली। इंग्लैंड के एजबेस्टन मैदान पर खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने करियर की अब तक की सबसे शानदार पारी खेली। उन्होंने 269 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर न केवल अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया, बल्कि कई कीर्तिमान भी स्थापित किए। IND vs ENG
गिल इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने 2016 में विराट कोहली के 200 रन के बाद एशिया के बाहर किसी भारतीय द्वारा दोहरा शतक लगाने के रूप में हासिल की है। उन्होंने अपनी इस पारी के माध्यम से विराट कोहली के 254 रनों और सचिन तेंदुलकर के 241 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।

एक वीडियो में गिल को अपने माता-पिता का वॉयस मैसेज सुनते हुए भावुक
बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में गिल को अपने माता-पिता का वॉयस मैसेज सुनते हुए भावुक होते देखा गया। इस वीडियो में गिल कहते हैं, “पिता जी के शब्द मेरे लिए बहुत अहमियत रखते हैं। मैंने अपना पूरा क्रिकेट उनके लिए खेला। बचपन से लेकर अब तक वही मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मार्गदर्शक रहे हैं। हालांकि, उन्हें मेरे तिहरे शतक से चूक जाने का थोड़ा अफसोस है।” IND vs ENG
गिल के पिता लखविंदर सिंह ने अपने संदेश में कहा, “शुभमन बेटा, तुम्हारी बल्लेबाज़ी ने मुझे उन दिनों की याद दिला दी जब तुम अंडर-16 और अंडर-19 क्रिकेट खेलते थे। आज बहुत गर्व महसूस हो रहा है।” उनकी मां ने भी स्नेह से कहा, “बेटा, तुम्हारी पारी देखकर बहुत प्रसन्नता हुई। ईश्वर तुम्हें आगे भी सफलता दे।”
शुभमन गिल की इस पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो पिछले 18 वर्षों में इंग्लैंड की धरती पर भारत का सर्वोच्च स्कोर है। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 20 ओवर में 77 रन पर तीन विकेट झटक कर मैच पर भारत की मजबूत पकड़ बना दी है। IND vs ENG