Earthquake Delhi-NCR Today:नई दिल्ली। गुरुवार प्रातः लगभग 9 बजकर 4 मिनट पर दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में भूकंप के झटके अनुभव किए गए, जिससे जनमानस में भय एवं अफरा-तफरी का वातावरण उत्पन्न हो गया। जैसे ही धरती में कंपन महसूस हुआ, अनेक लोग अपने घरों तथा कार्यालयों से बाहर निकल आए। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, यह झटके कुछ ही क्षणों के लिए रहे, परन्तु विशेष रूप से ऊँची इमारतों में रह रहे नागरिकों को इसका प्रभाव तीव्र रूप से अनुभव हुआ। वर्तमान में किसी प्रकार की जनहानि या भौतिक क्षति की पुष्टि नहीं हुई है। Earthquake Today
इससे पूर्व, 17 फ़रवरी को भी प्रातः 5 बजकर 36 मिनट पर राजधानी दिल्ली सहित समूचे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तीव्र भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय अनेक लोग गहरी नींद में थे, जिनकी नींद इस कंपन से टूट गई, और जो जाग्रत थे, वे भयभीत होकर अपने निवास स्थलों से बाहर निकल आए। अनेक स्थानों पर लोग सुरक्षित स्थानों पर जाकर कुछ समय तक वहीं ठहरे रहे। उस भूकंप का केन्द्र नई दिल्ली में स्थित था तथा इसकी गहराई लगभग 5 किलोमीटर मापी गई थी।
भूकंप क्यों आते हैं?
भू-वैज्ञानिकों के अनुसार, पृथ्वी की बाहरी परत मुख्यतः सात बड़ी तथा अनेक छोटी टेक्टोनिक प्लेटों से निर्मित है। ये प्लेटें निरंतर गति करती रहती हैं और कभी-कभी एक-दूसरे से टकरा जाती हैं। इस टकराव के कारण जब अत्यधिक दबाव उत्पन्न होता है, तो ये प्लेटें मुड़ जाती हैं या टूट जाती हैं। उस समय उत्पन्न ऊर्जा धरती की सतह से बाहर निकलने का मार्ग खोजती है और जब यह ऊर्जा मुक्त होती है, तो भूकंप के रूप में कंपन उत्पन्न होता है। Earthquake Today