फोन की कॉल डिटेल से मामले में आया नया मोड़, अब गैर इरादतन हत्या के केस में 3 आरोपी गिरफ्तार

Kaithal News
Kaithal News: मामले में गिरफ्तार किए गए तीनो आरोपी पुलिस गिरफ्त में

पहले दीपक की मौत नशे के इंजेक्शन से हुई मान रहे थे परिजन

कैथल (सच कहूँ न्यूज़)। Kaithal News: पार्क रोड स्थित तालाब के पास युवक दीपक का शव मिलने के मामले में न्य मोड़ आया है। पहले माना जा रहा था कि दीपक की मौत नशे के इंजेक्शन से हुई है लेकिन मृतक के पिता ने दीपक की मौत के लिए कुछ युवको के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। अब मामले की जांच करते हुए थाना शहर एसएचओ इंस्पेक्टर गीता ने आरोपी सिरटा रोड़ कैथल निवासी चिंकी, सनसिटी कैथल निवासी नितिन तथा चमेला कालोनी नरवाना निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया। Kaithal News

आरोपी चिंकी व नितिन को तितरम मोड़ से गाड़ी सहित काबू किया गया तथा उनको नशा सप्लाई करने वाले आरोपी दीपक को नरवाना से काबू किया गया। आरोपी चिंकी व नितिन मृतक दीपक को गाड़ी में नशा देकर गए थे तथा आरोपी नरवाना निवासी दीपक से नशा खरीदकर लाए थे। सभी आरोपी शुक्रवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल से हुआ शक तो दर्ज करवाया मामला | Kaithal News

बालु निवासी महेंद्र पाल की शिकायत अनुसार उन्हें 8 जुलाई की सुबह सूचना मिली कि उनके 30 वर्षीय बेटे दीपक का शव तालाब के पास पड़ा है। वह मौके पर पहुंचे उन्होंने मान लिया कि उसके बेटे की मौत नशे से हुई है और उस समय उन्होंने किसी पर शक न करते हुए कोई कानूनी कार्रवाई न करने की बात लिखकर दी। अगले दिन जब वे घर पहुंचे और बेटे का मोबाइल फोन देखा तो कुछ रिकॉर्डिंग्स और कॉल डिटेल्स मिली। इसके बाद उन्होंने दीपक के एक जानकार जीवनप्रीत से बातचीत की।

जीवनप्रीत ने बताया कि 7 जुलाई को दीपक का उसके पास फोन आया था और दीपक ने उसे नशा लेने के लिए बुलाया था। वह दीपक के साथ हिंद सिनेमा के पास गया, जहां पहले से एक गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी में ड्राइवर के अलावा कैथल निवासी चिंकी भी मौजूद था। चिंकी ने दीपक से 1 हजार रुपए लेकर उसे एक नशीली पूड़िया दी थी। इसके बाद दीपक ने जीवनप्रीत को फ्रैंड्स कॉलोनी के पास उतार दिया और वहां से चला गया। शिकायतकर्ता अनुसार उन्हें शक है कि चिंकी ने उनके बेटे को नशे के नाम पर कोई जहरीला पदार्थ दिया, जिससे उसकी जान चली गई। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Gurugram Accident News: मुंबई एक्सप्रेस-वे पर 30 फीट नीचे गिरा कैमिकल से भरा ट्रक, लगी भीषण आग