पूर्व खिलाडियों ने राज्य में घरेलू क्रिकेट गतिविधियों के संचालन व आयोजन पर रखे अपने सुझाव – डी डी कुमावत

Jaipur News
Jaipur News: पूर्व खिलाडियों ने राज्य में घरेलू क्रिकेट गतिविधियों के संचालन व आयोजन पर रखे अपने सुझाव - डी डी कुमावत

आरसीए के घरेलू क्रिकेट कैलेंडर 2025 -26 हेतु गठित पूर्व खिलाडियों (कमेटी) के सुझावों के अनुसार होगा क्रिकेट गतिविधियों का आयोजन

जयपुर (सच कहूँ न्यूज़)। Jaipur News: आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक डी डी कुमावत के अनुसार राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय भजन लाल शर्मा व खेल मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ ने राजस्थान में क्रिकेट के विकास, युवा खिलाडियों को आवश्यक सुविधाओं सहित उच्च स्तरीय क्रिकेट गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में अपना प्रदर्शन दिखाने, राज्य क्रिकेट को वापस पटरी पर लाने की जो जिम्मेदारी नव गठित आरसीए एडहॉक कमेटी को दी है उसे सफलतापूर्वक पूरा करने की कड़ी में आज आरसीए एडहॉक कमेटी द्वारा राज्य में क्रिकेट गतिविधियों की समस्त रुपरेखा व आरसीए के घरेलू क्रिकेट सत्र 2025 – 26 का क्रिकेट कैलेंडर को तैयार करने हेतु गठित राज्य के पूर्व पुरुष – महिला खिलाडियों (कमेटी) ने आरसीए अकादमी पर आयोजित मीटिंग में आरसीए एडहॉक कमेटी के समक्ष अपने सुझाव रखे। Jaipur News

संयोजक डी डी कुमावत बताया की हमारा प्रथम प्रयास है की राज्य में क्रिकेट गतिविधियों की समस्त रुपरेखा व आरसीए के घरेलू क्रिकेट सत्र 2025 – 26 के क्रिकेट कैलेंडर को राज्य के पूर्व खिलाडी ही तैयार करें जिससे राज्य की क्रिकेट गतिविधियों के आयोजन में न केवल व्यापक सहयोग मिलेगा साथ ही पूर्व खिलाडियों के सुझावों से राज्य के युवा खिलाडियों को अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए उच्च स्तरीय प्लेटफार्म मिलेगा। मीटिंग में आज पूर्व खिलाडियों ने राज्य की क्रिकेट गतिविधियों को बीसीसीआई की राष्ट्रिय क्रिकेट प्रतियोगिताओं के अनुसार समय पर आयोजित करने, प्रतियोगिताओं की पूर्व तैयारियों हेतु विभिन्न आयु वर्ग के पुरुष – महिला प्रशिक्षण शिविर अनुभवी कोच व प्रशिक्षकों की

निगरानी में आयोजित करने, विभिन्न आयुवर्ग की पुरुष – महिला टीमों के बीसीसीआई की राष्ट्रिय क्रिकेट प्रतियोगिताओं की पूर्व तैयारियों के लिए अन्य राज्य संघो की टीमों से अभ्यास मैचों के आयोजन सहित अन्य आल इंडिया आमंत्रण प्रतियोगिताओं में भाग लेना, आरसीए द्वारा आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली जिला संघ टीमों में गेस्ट प्लेयर की संख्या व उपयोगिता को तय करने सहित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई साथ ही राज्य के दूर दराज के क्षेत्रों से युवा प्रतिभाओं को तराशने के लिए भी पूर्व खिलाड़ियो ने सुझाव दिए।

संयोजक कुमावत जी के अनुसार मीटिंग में विशेष रूप से राज्य में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने, महिलाओं के के लिए उच्च स्तरीय खेल सुविधाओं को विकसित करने पर जोर दिया गया जिससे राज्य में महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिले व जल्द से जल्द हमारे राज्य की बेटी भी अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर राज्य का नाम रोशन करे यही हमारा प्रयास रहेगा। Jaipur News

आरसीए अकादमी पर आयोजित मीटिंग में आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक डी डी कुमावत, सदस्य पिंकेश पोरवाल, आशीष तिवारी के साथ पूर्व खिलाडियों पुरुष – महिला ( कमेटी ) सदस्य :- पंकज सिंह, राहुल कांवट, अंशु जैन, रोहित झालानी, विलास जोशी, कुलदीप सिंह, शैलेन्द्र गहलोत, ज़ाकिर हुसैन, शमशेर सिंह, अंकित लाम्बा, नलिन जैन, अनूप दवे, गंगोत्री चौहान, कोमल चौधरी मौजूद ररहे।                                                   –आरसीए एडहॉक कमेटी

यह भी पढ़ें:– Kanwar Yatra: कांवड़ मार्ग के निरीक्षण पर निकली कैराना एसडीएम, दिए निर्देश