
Traffic fine Rules: नई दिल्ली। जब भी आप सुबह या शाम को आॅफिस जाते समय या आते समय आपका चालान कट जाता है। फिर आपका अगले दिन गलती से चालान कट जाए तो मन में सवाल उठता है कि क्या एक ही दिन या उसके अगले दिन भी चालान कट सकता है? अगर हां तो कितनी बार तो आज हम आपको इस बात से अवगत कराएंगे कि कितनी बार चालान कट सकता है। मोदी सरकार ने सड़क पर वाहन चालाने के लिए कई नियम बनाये है जिनका पालन करना हम सभी के लिए जरूरी है। अगर आप नियमों का उल्लघंन करते हो तो आपका मोटा चालान कट सकता है। आजकल डिजिटल चालान की सुविधा के कारण ये प्रक्रिया और भी तेज हो गई है। लेकिन हम सभी को ये भ्रम होता है िक एक बार चालान कटने के बाद उसी दिन दोबारा चालान नहीं कट सकता। ये सोच पूरी तरह सही नहीं है, इसलिए इस भ्रम से बाहर आना जरूरी है वरना आपको बार-बार जुर्माना भरना पड़ सकता है।
एक बार के बाद दोबारा नहीं काटा जाएगा चालान | Traffic fine Rules
अब आपके मन में ये विचार चल रहा होगा कि कितनी बार चालान हो सकता है। तो मोटर व्हीकल एक्ट में कुछ ऐसे नियम हैं, जिनका उल्लंघन एक दिन में एक बार होने पर ही चालान काटा जाता है। जैसे कि अगर कोई व्यक्ति बिना हेलमेट के बाइक पर निकला व एक बार उसका चालान कट गया, तो उसी दिन दोबारा हेलमेट न पहनने पर चालान नहीं काटा जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वो गलती एक बार की गई और फिर सुधारी नहीं गई।
अगर ये गलतियां करोगे तो दिन भर में कई बार कट सकता है चालान | Traffic fine Rules
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे देश में कुछ ऐसे नियम है जिनका पालन न करने पर आपका चालान एक ही दिन में कई बार कट सकता है। जैसे कि अगर कोई व्यक्ति ओवरस्पीडिंग करता है व उसका चालान कटता है फिर कुछ घंटों के बाद वह फिर से स्पीड लिमिट को पार करता है तो दोबारा चालान हो सकता है। यहीं कारण कि इस गलती को जानबूझकर दोहराया गया है। इस वजह से अगर कोई ड्राइवर सीट बेल्ट नहीं पहनता व पहली बार चालान कटता है लेकिन वो अपनी गलती नहीं सुधारता व फिर से बिना बेल्ट के पकड़ा जाता है तो फिर से फाइन लगाया जा सकता है। यानी ये नियमों पर निर्भर करता है कि किन केसों में चालान एक दिन में एक बार ही होता है और किन मामलों में बार-बार होता है। अर्थात हम सबको सड़क पर वाहन चलाते समय ये समझना बेहद जरूरी है कि हर नियम का उल्लंघन अलग तरीके से देखा जाता है। नियमों की सही जानकारी रखने से न केवल आप फाइन से बच सकते हैं, बल्कि सड़क पर सुरक्षित भी रह सकते हैं।