बुलन्दशहर (कपिल देव इन्सां) उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले के एक भाजपा नेता का एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में उसे सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नेता बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त नेता का नाम राहुल बाल्मीकि है और वह बुलन्दशहर में भाजपा अनुसूचित मोर्चा का जिला महामन्त्री है।
सलेमपुर थाना क्षेत्र के श्मशान घाट का बताया जा रहा है वायरल वीडियो कथित वीडियो बुलन्दशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र के केलवान गांव के शमशान घाट का बताया जा रहा है। वीडियो में राहुल बाल्मीकि एक महिला के साथ कार से उतरने के बाद अर्धनग्न आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रहा हैं। वीडियो में एक सफेद रंग की कार दिख रही है। भाजपा नेता लोगों से पैर छूकर माफी मांगने की बात कहता नजर आ रहा है। लेकिन तब तक भाजपा नेता की यह हरकत मोबाइल में कैद हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऐसा बताया गया है कि भाजपा नेता ने अपने पड़ोस की एक महिला को मिलने बुलाया था। जिसे लेकर वह केलवान स्थित शमशान घाट के सुनसान स्थान पर लेकर पहुंँचा। दोनों के अश्लील हरकत करने की भनक ग्रामीणों को लग गई और कुछ सुधि युवकों ने हाथ में मोबाइल लेकर जैसे ही शमशान में खड़ी संदिग्ध कार में देखा तो भाजपा नेता और महिला आपत्तिजनक हालत में कैमरे में कैद हो गया। महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में कैद हुआ शमशान में कार के अंदर भाजपा नेता राहुल बाल्मीकि शादीशुदा महिला संग रंगरलिया मना रहा था। शमशान घाट में संदिग्ध कार खड़ी देकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंँचे तो महिला के साथ अर्धनग्न अवस्था में भाजपा नेता कार में दिखाई दिया। वीडियो में पकड़े जाने पर भाजपा का जिला मंत्री लोगों के पैर पकड़कर माफी मांगने की बात कहता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में भाजपा नेता के साथ वाली महिला दुपट्टे से मुंह छिपाते दिखाई दे रही हैं। वही वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा का अय्याशीबाज जिलामंत्री फरार बताया जा रहा है। यह मामला वीडियो वायरल होने के साथ चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर पड़ोस की महिला के साथ अश्लील हरकत करते रंगे हाथ कैमरे में कैद हुए भाजपा नेता की इस हरकत से क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त है।