कैराना। रविवार को कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक कस्बे के खुरगान मार्ग पर चांद मस्जिद के निकट स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित हुई, जिसका संचालन जिला महासचिव संदीप शर्मा ने किया। बैठक में पहुंचे जिला समन्वयक ज्ञानेंद्र राघव ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत ब्लॉक स्तर पर समीक्षा बैठक की जा रही है, जिसमें संगठनात्मक ढांचे की मजबूती तथा आगामी पंचायत चुनावों की रणनीति पर गहन मंथन किया जा रहा है। बैठकों में ब्लॉक अध्यक्षों व न्याय पंचायत स्तर पर मंडल अध्यक्षों का चयन किया जा रहा है।
प्रत्येक मंडल का नाम संबंधित क्षेत्र के किसी महापुरुष या शहीद के नाम पर रखा जाएगा, जिससे संगठन को सामाजिक, ऐतिहासिक और भावनात्मक मजबूती मिल सके। बैठकों का उद्देश्य कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर तक सक्रिय करते हुए पंचायत से लेकर ज़िला स्तर तक मजबूती प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह केवल संगठन निर्माण नहीं, बल्कि विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का अभियान है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता राहुल गांधी के विजन को साकार करने हेतु पूर्ण निष्ठा से लगे हुए है। बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करते हुए कांग्रेस को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान तथा शमशीर ख़ान, शाहरुख़ मंसूरी, नदीम अंसारी, आरिफ़, सोनू, वाजिद, फरमान, ग़ुलसाद, मोनू, इब्राहिम, फुरकान आदि मौजूद रहे।