Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब वालों मौसम विभाग की बाढ़ को लेकर ये भविष्यवाणी पढ़ लों, अलगे 24 घंटे बहुत भारी

haryana-Punjab Weather
Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब वालों मौसम विभाग की बाढ़ को लेकर ये भविष्यवाणी पढ़ लों, अलगे 24 घंटे बहुत भारी

haryana-Punjab Weather: हिसार, सच कहूँ/संदीप सिंहमार। दक्षिण-पश्चिम मानसून देशभर में पीक पर पहुँच गया है। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश में जमकर बारिश हुई। भारत मौसम विभाग के मुताबिक पूरे देश में मानसून सक्रिय हो चुका है। इस दौरान कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश हुई। हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर में भी हवाओं के साथ तेज बारिश देखने को मिली। इस दौरान हरियाणा के गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण सड़कें दरिया बन गई। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए जरूरत के अनुसार घर से काम करने की सलाह जारी की है। वहीं राजस्थान के जयपुर व सीकर जिले में भी भारी बारिश हुई। आईएमडी के मौसम बुलेटिन के अनुसार हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में 14 जुलाई तक तो देश की राजधानी दिल्ली में 16 जुलाई तक मौसम में इसी प्रकार बदलाव बना रहेगा। दिल्ली में आने वाले दिनों में बारिश रात और सुबह के समय देखने को मिलेगी। वहीं, 13 से 16 जुलाई के बीच भी दिल्ली में अच्छी मानसूनी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के कारण हरियाणा की घग्गर उफान पर चल रही है। हरियाणा के सरसा, फतेहाबाद, डबवाली, रानियां व पंजाब के अन्य क्षेत्रों में घग्गर का जल स्तर बढ़ जानें से प्रशासन सतर्क हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने अभी भी बारिश का अलर्ट जारी कर कहा कि बाढ़ वाले क्षेत्र में प्रशासन अलर्ट रहें।

Snake News: लो आ गई सांपों की लक्ष्मण रेखा!, इसे छिड़कने से घर में नहीं घुसते सांप

दिल्ली में 20 फीसदी कम हुई बारिश | haryana-Punjab Weather

इस मानसून सीजन में दिल्ली में वर्षा का वितरण बहुत असमान रहा है। जून महीने में 20 फीसदी बारिश की कमी दर्ज की गई थी। आमतौर पर जून महीने में 80.6 मिमी. वर्षा होती है, लेकिन इस बार केवल 65 मिमी. बारिश हुई। वहीं, जुलाई की शुरूआत भी सुस्त रही है। 1 से 9 जुलाई तक सफदरजंग वेधशाला पर सिर्फ 19 मिमी. वर्षा रिकॉर्ड की गई, जबकि जुलाई महीने का औसत 195.8 मिमी होता है। 1 जून से 9 जुलाई तक केवल दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में सामान्य मानसून वर्षा हुई है। बाकी सभी जिलों में बारिश की कमी दर्ज हुई है। दिल्ली के कई उत्तरी जिलों में बारिश की मात्रा अब तक दो अंकों तक ही सीमित रही है, जो कि भारी कमी को दर्शाता है। हालांकि, आने वाले सप्ताह में पिछले दो हफ्तों की तुलना में अच्छी और भारी बारिश हो सकती है।