कैराना। रविवार देर शाम एसपी शामली रामसेवक गौतम कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित पब्लिक इण्टर कॉलिज में हर वर्ष लगने वाले कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ किया। एसपी ने शिविर संचालकों द्वारा शिवभक्तों के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने शिविर संचालकों को पूरी तन्मयता, निष्ठा एवं समर्पण भाव के साथ में शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा करने को कहा है।
शिविर में संचालकों की ओर से शिवभक्त कांवड़ियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा, पेयजल, भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर एडीएम परमानंद झा, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान, भाजपा नेता मनीष चौहान, सीओ कैराना श्यामसिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, नपा ईओ समीर कश्यप, व्यापारी नेता अंकित गोयल, भाजपा नगराध्यक्ष अतुल मित्तल, आशीष अग्रवाल, शगुन मित्तल एडवोकेट, अतुल गर्ग, संजीव गोयल, विपुल जैन रामकुमार सिंघल, शक्ति सिंघल एडवोकेट, अभिषेक गोयल, आशु गर्ग, जयपाल कश्यप, संजय कांबोज, राकेश, विपुल आदि मौजूद रहे।

एसपी रामसेवक गौतम ने किया कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ