Philippines Earthquake: नई दिल्ली। फिलीपींस के उत्तरी भाग में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस प्राकृतिक घटना से किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है। Earthquake News
फिलीपीन ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान संस्थान (PHIVOLCS) के अनुसार, यह भूकंप इलोकोस नॉर्टे प्रांत में स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर आया। इसका केंद्र पासुक्विन नगर से 29 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम दिशा में और 27 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। यह एक टेक्टोनिक भूकंप था, जिसकी प्रकृति के कारण कुछ और झटके आने की संभावना बनी हुई है, लेकिन भारी क्षति की संभावना कम मानी जा रही है। इस भूकंप का असर इलोकोस नॉर्टे के अलावा कागायन, इलोकोस सुर, इसाबेला और अब्रा जैसे पड़ोसी प्रांतों में भी महसूस किया गया।
यहां अक्सर छोटे और मध्यम दर्जे के भूकंप आते रहते हैं
फिलीपींस एक भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र है, क्योंकि यह देश प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ नामक क्षेत्र में स्थित है। यहां अक्सर छोटे और मध्यम दर्जे के भूकंप आते रहते हैं। हालांकि, पिछले महीने भी 24 जून को दक्षिणी फिलीपींस में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जो दावाओ द्वीप से 374 किलोमीटर पूर्व में केंद्रित था। उस घटना में भी किसी प्रकार की जनहानि या भौतिक नुकसान की सूचना नहीं मिली थी।
इतिहास में कुछ भूकंप विनाशकारी भी सिद्ध हुए हैं। वर्ष 2022 में आए 7.0 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। उस घटना में कई इमारतें ढह गई थीं, सैकड़ों घरों में दरारें आ गई थीं और 600 से अधिक लोग घायल हो गए थे। भूकंप का वैज्ञानिक कारण पृथ्वी की सतह के नीचे स्थित टेक्टोनिक प्लेटों की गति है। ये प्लेटें निरंतर हरकत करती रहती हैं और जब ये एक-दूसरे से टकराती हैं या खिसकती हैं, तो अत्यधिक दबाव के कारण प्लेटों में टूटन होती है। इससे उत्पन्न ऊर्जा जब सतह तक पहुँचती है, तो उसे हम भूकंप के रूप में महसूस करते हैं। Earthquake News
New York Flood: न्यूयॉर्क व न्यू जर्सी में बाढ़ का कहर, आपातकाल घोषित