कैराना। विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ के अधिशासी अभियंता(एक्सईएन) जयप्रकाश ने उपभोक्ताओं से गुरुवार से वितरण खण्ड कार्यालय पर लगने जा रहे तीन दिवसीय विद्युत बिल सुधार मेगा कैंप का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
जनपद शामली के विद्युत विभाग की फोर्थ डिवीजन में तैनात एक्सईएन जयप्रकाश ने बताया कि उत्तर-प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से उपभोक्ताओं की बिल सम्बन्धी समस्याओं के निदान हेतु विद्युत बिल सुधार मेगा कैंप आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय मेगा कैंप गुरुवार से शनिवार तक प्रातः दस बजे से शाम पांच बजे तक प्रत्येक वितरण खण्ड पर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के बिलों में आई त्रुटियों को दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा। एक्सईएन ने उपभोक्ताओं से निर्धारित समयावधि के भीतर शिविर की सेवाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया है।