पीहर से एक लाख रुपए नहीं लाकर दिए तो महिला को निकाला घर से

Dowry Harassment, CRPF Jawan
Sanketik photo

पहले पति की जमीन बेचकर रुपए लाकर देने के लिए भी किया तंग-परेशान

हनुमानगढ़। पहले पति की मौत के बाद दूसरी शादी करने वाली महिला को उसके दूसरे पति ने पीहर से एक लाख रुपए व हिस्से में आई पहले पति की जमीन बेचकर रुपए नहीं लाकर देने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस संबंध में नोहर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। कोर्ट से प्राप्त इस्तगासा के आधार पर दर्ज हुए मुकदमे में मन्जू (40) पुत्री साहबराम निवासी वार्ड 8, रातूसर तहसील नोहर ने बताया कि उसकी दूसरी शादी सुनील कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह जाट निवासी सेऊआ का बास, रूपनगर अठवास तहसील फतेहपुर जिला सीकर के साथ 30 जून 2020 को सम्पन्न हुई थी। Hanumangarh News

शादी के मौके पर उसके पिता ने घरेलू जरूरत का सामान, नकद रुपए तथा जेवरात दिए थे। मन्जू के अनुसार इस शादी से पूर्व उसकी शादी शेरसिंह जाट निवासी रातूसर तहसील नोहर के साथ सम्पन्न हुई थी। उसके पहले पति के नुत्फे से दो संतान अमन व मनीषा पैदा हुए जो गांव रातूसर में निवास करते हैं। पूर्व पति की मृत्यु 5 अप्रैल 2020 को हो गई थी। इस कारण जीवन-यापन करने के लिए उसके परिजनों ने उसका दूसरा विवाह सुनील कुमार के साथ किया था। शादी के एक वर्ष तक तो ठीक-ठाक चलता रहा। मगर उसके बाद उसका पति सुनील कुमार नशा करने का आदी हो गया। उसका पति अक्सर शाम को नशा कर उसके साथ झगड़ा करता तथा कहता कि वह अपने पीहर से एक लाख रुपए लाकर दे। उसकी ओर से एक लाख रुपए लाने में असमर्थता जाहिर करने पर उसका पति मारपीट करता।

नोहर पुलिस थाना में महिला के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस पर पंचायत की तो उसका पति का व्यवहार ठीक हो गया। इसी दौरान उसके पति सुनील कुमार के मन लालच में आ गया और उसे इस बात का पता चला कि उसके पहले पति शेरसिंह के नाम जमीन है। इसमें 1/3 हिस्सा उसके पुत्र-पुत्री के नाम है। सुनील कुमार उक्त जमीन बेचकर रुपए लाकर देने की बात कहने लगा। लेकिन उसने कहा कि उसने अपना हिस्सा पुत्र व पुत्री को दे दिया है तो पिछले छह माह से सुनील कुमार और ज्यादा तंग-परेशान करने लगा। झगड़ा व मारपीट करने लगा। दो जुलाई 2025 को सुनील कुमार ने कहा कि वह अपने हिस्सा की जमीन बेचकर रुपए लाकर दे।

साथ ही अपने पीहर से एक लाख रुपए लाकर दे। उसने मना किया तो सुनील ने उसके साथ मारपीट की। पहने हुए जेवरात उतार लिए और घर से निकाल दिया। सुनील कुमार ने उसे बसाने से इन्कार कर दिया तथा स्त्रीधन भी नहीं लौटाया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महिला के पति के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया। अनुसंधान थाना प्रभारी ईश्वरानन्द शर्मा कर रहे हैं। Hanumangarh News

Hanumangarh: पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले भर में ‘एÓ श्रेणी नाकाबंदी