Tamil Director Velu Prabhakaran Pass away: चेन्नई। तमिल फिल्म जगत के जाने-माने निर्देशक, अभिनेता और समाज-सचेत सिनेमा के प्रतिनिधि वेलु प्रभाकरन का शुक्रवार को दीर्घकालिक बीमारी के चलते निधन हो गया। वे 68 वर्ष के थे। उनके परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया, “हमें यह सूचित करते हुए अत्यंत दुख हो रहा है कि प्रसिद्ध फिल्मकार वेलु प्रभाकरन 18 जुलाई को लंबी बीमारी के बाद इस संसार को छोड़ गए।” Velu Prabhakaran death
वेलु प्रभाकरन को तमिल सिनेमा में बेबाक विषयवस्तु और सामाजिक विमर्श को केंद्र में रखने वाली फिल्मों के लिए विशेष रूप से जाना जाता था। उन्होंने ‘नलया मनीथन’, ‘कदवुल’, ‘पुराचिक्कारन’, और ‘कधल कधई’ जैसी फिल्मों के माध्यम से नास्तिकता, जातिगत व्यवस्था, और लिंग समानता जैसे विषयों को साहसपूर्वक प्रस्तुत किया। उनकी फिल्में दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती थीं और उन्होंने रूढ़ सिनेमा को कई बार चुनौती दी।
वेलु प्रभाकरन ने 1980 के दशक से लेकर अपने अंतिम समय तक फिल्म निर्माण में सक्रियता बनाए रखी। वे नई पीढ़ी के फिल्मकारों के लिए प्रेरणा बने। उनके सहयोगियों के अनुसार, वे हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते थे। एक बार उन्होंने संपूर्ण दृश्य केवल मोमबत्तियों की रोशनी में शूट किया था, जो उनकी अनूठी कल्पनाशीलता और तकनीकी समझ का परिचायक है। उनकी फिल्में न केवल एक कथा कहती थीं, बल्कि परंपरागत फिल्म निर्माण के ढांचे को चुनौती देने का भी माध्यम थीं।
अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि कार्यक्रम | Velu Prabhakaran death
परिवार ने जानकारी दी है कि वेलु प्रभाकरन का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन हेतु शनिवार शाम से रविवार दोपहर तक चेन्नई के वालासरावक्कम, श्री कृष्णा नगर, 21वीं स्ट्रीट, व्हाइट हाउस में रखा जाएगा। उनके प्रशंसक, मित्र और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग इस दौरान उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। अंतिम संस्कार रविवार शाम को पोरूर श्मशान घाट पर किया जाएगा, जिसमें परिवार और निकट संबंधी उपस्थित रहेंगे। Velu Prabhakaran death