
ITR-2 Filing Online AY 2025-26: नई दिल्ली। आयकर विभाग ने अब ई-फाइलिंग पोर्टल पर आईटीआर-2 (ITR-2) को पहले से भरे गए विवरण (Pre-filled Data) के साथ ऑनलाइन भरने की सुविधा प्रदान कर दी है। यह सुविधा उन करदाताओं के लिए लाभकारी है जो वेतन, पेंशन, पूंजीगत लाभ या अन्य स्रोतों से आय अर्जित करते हैं और व्यवसाय या पेशे से कोई आय नहीं रखते। वहीं, जिन व्यक्तियों या हिंदू अविभाजित परिवारों (HUF) की आय व्यवसाय या स्वतंत्र पेशे से होती है, उन्हें आईटीआर-3 (ITR-3) भरना आवश्यक है। ITR-2 Filing Online
ऑनलाइन और एक्सेल यूटिलिटी, दोनों विकल्प उपलब्ध
मुंबई के चार्टर्ड अकाउंटेंट चिराग चौहान के अनुसार, “ऑनलाइन मोड में अधिकांश जानकारी स्वचालित रूप से भर जाती है, जिससे रिटर्न दाखिल करना काफी आसान हो जाता है। वहीं, जो करदाता एक्सेल यूटिलिटी का चयन करते हैं, वे उसे डाउनलोड कर अपनी सुविधा के अनुसार भर सकते हैं। एक्सेल विकल्प काफी समय से प्रचलित है, परंतु ऑनलाइन प्रणाली अधिक उपयोगकर्ता अनुकूल है।”
आयकर विभाग ने 11 जुलाई, 2025 को निर्धारण वर्ष 2025-26 के लिए आईटीआर-2 और आईटीआर-3 की एक्सेल यूटिलिटीज़ जारी कीं। इससे पहले आईटीआर-1 और आईटीआर-4 की एक्सेल यूटिलिटीज़ उपलब्ध कराई गई थीं। एक्सेल यूटिलिटी से रिटर्न भरने वाले करदाताओं को एक JSON फ़ाइल तैयार करनी होती है, जिसे पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। वहीं, ऑनलाइन विकल्प में ये प्रक्रिया सहज और सरल मानी जाती है।
आईटीआर फॉर्म: किसे भरना है कौन सा फॉर्म? | ITR-2 Filing Online
- आईटीआर-1 उन निवासी व्यक्तियों के लिए, जिनकी कुल आय ₹50 लाख तक हो और आय वेतन, एक मकान, पेंशन और अन्य स्रोतों (जैसे ब्याज) से हो।
- आईटीआर-2 उन व्यक्तियों या एचयूएफ के लिए, जिनकी आय ITR-1 के अंतर्गत नहीं आती और जिनकी आय में पूंजीगत लाभ, एक से अधिक मकान, विदेश से आय या कृषि आय (₹5,000 से अधिक) शामिल हो।
- आईटीआर-3 उन व्यक्तियों और एचयूएफ के लिए, जो व्यवसाय या पेशे में संलग्न हों और जिन्हें लेखा-जोखा रखना अनिवार्य हो।
- आईटीआर-4 अनुमानित कर योजना (Presumptive Taxation) के अंतर्गत वे करदाता जो व्यवसाय या पेशे से आय अर्जित करते हैं और जिनकी आय ₹50 लाख तक हो। इसमें वेतन, एक आवास, कृषि आय (₹5,000 तक) और अन्य स्रोतों से आय भी शामिल हो सकती है।
- आईटीआर-5 फर्म, एलएलपी, व्यक्तियों के संघ (AOP), निकायों (BOI) और कृत्रिम न्यायिक व्यक्तियों (AJP) द्वारा भरा जाता है। ITR-2 Filing Online