Australia: पर्थ के सेवादारों ने धरा को दी हरियाली की सौगात, लगाए 4400 पौधे

Perth News
Perth News: पौधारोपण करते पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) के सेवादार।

पर्थ/ऑस्ट्रेलिया (सच कहूँ न्यूज)। Perth News: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सान्निध्य में पर्यावरण संरक्षण में विश्वभर में अग्रणी डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी देश के साथ-साथ विदेशों में भी पौधारोपण में आगे रहते हैं। इसी क्रम में पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने कुगी बीच पर 4400 से ज्यादा पौधे रोपित कर धरा को हरियाली की सौगात दी। Perth News

इस बेमिसाल सेवा कार्य में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर कमेटी के 74 वॉलंटियर्स ने भाग लिया। इस दौरान मूल निवासियों का भी पूरा सहयोग रहा। मूल निवासियों ने इस कार्य के लिए सेवादारों और पूज्य गुरु जी धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें:– Ashiyana Muhim: यूपी के सेवादारों ने किया ऐसा काम जिसकी हो रही हर जगह प्रशंसा