गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना मसूरी पुलिस ने ग्राम नाहल में दो पक्षों के बीच हुए जानलेवा हमले की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अयान, हबीबुर्रहमान, साजिम और अजीम के रूप में हुई है, जो सभी ग्राम नाहल थाना मसूरी, गाजियाबाद के निवासी हैं।यह जानकारी डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी। उन्होंने बताया कि घटना 16 जुलाई 2025 की रात की है, जब ग्राम नाहल में दो पक्षों के बीच आपसी गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया गया।
इस मामले में थाना मसूरी पर मुकदमा दर्ज किया गया था।गिरफ्तारी के लिए थाना मसूरी पुलिस टीम का गठन किया गया और 19 जुलाई 2025 को चारों आरोपियों को उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। एसीपी मसूरी, लिपि नगायच ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उनका झगड़ा आपसी कहासुनी और गाली-गलौज को लेकर हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अयान (उम्र 19 वर्ष), पुत्र गुल हसन,हबीबुर्रहमान (उम्र 21 वर्ष), पुत्र गुलहसन,साजिम (उम्र 19 वर्ष), पुत्र साबिर,अजीम (उम्र 19 वर्ष), पुत्र अब्दुल सलाम के रूप में हुई है। बताया कि सभी अभियुक्त ग्राम नाहल, थाना मसूरी, जिला गाजियाबाद के निवासी हैं। इनके विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। थाना मसूरी पुलिस टीम द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।