लूट के सामान सहित पकड़ा गया आरोपी 32 मामलों में वांछित था,साथी की तलाश जारी
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना मोदीनगर पुलिस को डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नहीं तिवारी के निर्देशन और एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय के नेतृत्व में बड़ी सफलता मिली है। थाना मोदीनगर प्रभारी नरेश कुमार शर्मा की टीम ने चेकिंग के दौरान लूट की घटना करने वाले 01 शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना से सम्बन्धित 01 चैन व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद की गई। Ghaziabad
यह जानकारी एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने दी।उन्होंने बताया कि थाना मोदीनगर क्षेत्रांतर्गत लूटपाट की घटनाओं की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना मोदीनगर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर बुदाना की ओर की तरफ आने वाले रोड पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को आता हुआ देखकर, पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया,परन्तु मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति नहीं रुके और वह मोटरसाइकिल को तेजी से मोड़कर दाहिने और खाली पड़े मैदान की तरफ की तरफ भागने लगे तभी पुलिस द्वारा पीछा करने पर पुलिस से बचकर भागने की जल्दबाजी और हड़बड़ाहट मे मोटरसाइकिल फिसलकर रोड पर गिर गई।
उन दोनो व्यक्तियो ने अपने आप को पुलिस से घिरा देखकर पुलिस के हवाले करने के बजाय, स्वयं को घिरा हुआ देखकर दोनों बदमाशों ने तमंचे से पुलिस पार्टी को निशाना बनाकर पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया, जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची। और इस कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए, आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की।जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे बदमाश घायल होकर नीचे गिर गया। और दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया। पकड़े गए संदीप पुत्र सुनील निवासी सीमापुरी दिल्ली बताया और मौके से फरार हुए अपने साथी का नाम राम निवासी मंडोली दिल्ली बताया अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना से सम्बन्धी चैन व घटना में प्रयुक्त 01मोटर साईकिल बरामद हुई। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। Ghaziabad
एसीपी मोदीनगर, ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि 3 जुलाई 2025 को करीब 3 दिन बजे मोदीनगर स्टील फैक्ट्री का गेट से ई – रिक्शा सवार एक महिला के गले से एक चैन लूट की घटना की थी। इस घटना में मेरे साथ मेरा साथी राम पुत्र में सिंह निवासी मंडोली हर्ष विहार दिल्ली था। बताया कि मेरे से जो चेन बरामद हुई है, यह इस घटना की है और यह मोटरसाइकिल भी हम इस घटना के समय लिए हुए थे।
एसीपी श्री राय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
संदीप पुत्र सुनील निवासी सीमापुरी दिल्ली के रूप में हुई है। उसके कब्जे से 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस और लूट की घटना से संबंधित चैन व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास | Ghaziabad
थाना प्रभारी मोदीनगर नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम कौशांबी एवं दिल्ली के करीब 32 मुकदमे, लूट व छिनैती से संबंधित दर्ज पाए गए है। अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें:– कैथल जिले के 129 गाँवों रेड जोन में जहाँ का लिंगानुपात आंकड़ा 800 से नीचे