
मास्को (एजेंसी)। Earthquakes: रूस में कामचटका प्रायद्वीप के तट पर रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रूसी विज्ञान अकादमी की एकीकृत भूभौतिकीय सेवा की कामचटका शाखा के अनुसार इस क्षेत्र में अब तक भूकंप के लगभग 30 झटके आ चुके है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 से 6.7 के बीच मापी गयी है। इनमें से सबसे तेज भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गयी थी। Earthquakes
रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने शुरूआत में सुनामी की चेतावनी जारी की थी और निवासियों से तटीय क्षेत्रों को खाली करने का आग्रह किया था। बाद में चेतावनी वापस ले गयी। भूकंप से जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि 22 निरीक्षण टीमों ने प्रभावित क्षेत्रों में स्कूलों, ऊर्जा , चिकित्सा सुविधाओं सहित प्रमुख बुनियादी सुविधाओं का सर्वेक्षण किया। Earthquakes
यह भी पढ़ें:– Afghanistan News: महिलाओं को रेस्टोरेंट, सड़कों और बाजारों से उठाकर अज्ञात जगह ले जाया गया