
Indian rupee latest situation: नई दिल्ली। वैश्विक मुद्रा बाजार इस समय महत्वपूर्ण बदलाव के दौर से गुजर रहा है। अमेरिकी ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता और संभावित व्यापार शुल्कों के बीच अमेरिकी डॉलर पर दबाव बना हुआ है, जिससे उसकी मूल्य में लगातार गिरावट देखी जा रही है। एमके वेल्थ मैनेजमेंट की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) और बैंक ऑफ इंग्लैंड (बीओई) द्वारा समय रहते आक्रामक दर कटौती के निर्णय के चलते, यूरो और ब्रिटिश पाउंड में मजबूती दर्ज की गई है। Indian Rupee News
एशियाई क्षेत्र में भारतीय रुपया, जो हाल ही में 87 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था, अब कुछ स्थायित्व की ओर बढ़ता दिख रहा है। रिपोर्ट बताती है कि इस सुधार का श्रेय आंशिक रूप से बेहतर व्यापार आंकड़ों को दिया जा सकता है। हालांकि, आगे की स्थिरता इस बात पर निर्भर करेगी कि विदेशी पूंजी निवेश किस हद तक लौटती है — जिसकी संभावना अमेरिका में ब्याज दरों में संभावित कटौती के बाद बन सकती है।
डॉलर की पकड़ में ढील | Indian Rupee News
रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि 2025 की वैश्विक मुद्रा व्यवस्था में डॉलर अब अकेला केंद्रीय आधार नहीं रहेगा। यह बदलाव तेजी से सामने आ रहा है। यद्यपि फेडरल रिज़र्व अब भी सतर्क नीति अपना रहा है, लेकिन भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं बढ़ती नजर आ रही हैं, जिनका असर मुख्य मुद्राओं के आपसी संबंधों (करेंसी पेयर्स) में दिखाई देने लगा है।
यूरोपीय संघ की अर्थव्यवस्था में सुधार और रक्षा खर्च में भारी बढ़ोतरी के संकेतों ने भी यूरोपीय मुद्राओं को बल दिया है। म्यूनिख शिखर सम्मेलन में यह घोषणा की गई कि रक्षा व्यय सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 2% से बढ़कर 6% तक पहुंच गया है, जिससे यूरोप के आर्थिक आत्मविश्वास में इज़ाफा हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार, जब तक अमेरिकी व्यापार शुल्क नीति और मुद्रास्फीति को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती, तब तक फेड द्वारा दरों में बड़े बदलाव की संभावना कम ही रहेगी। इसी बीच, सक्रिय आर्थिक नीतियां और बेहतर होते वैश्विक आर्थिक संकेतक अमेरिका के बाहर की मुद्राओं को अधिक गति प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप के संभावित रूप से दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की संभावना और उससे जुड़ी नई टैरिफ नीतियों के कारण डॉलर पर नकारात्मक दबाव बढ़ा है, जिसके चलते बीते कुछ महीनों में अमेरिकी मुद्रा कमजोर होती जा रही है। Indian Rupee News