PM Modi Tamil Nadu visit: तमिलनाडु दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 4800 करोड़ से अधिक की देंगे सौगात

PM Modi Tamil Nadu visit
Prime Minister Narendra Modi

Narendra Modi Tuticorin projects: चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई से दो दिवसीय यात्रा पर तमिलनाडु पहुंचेंगे, जहां वह 4800 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह दौरा उनकी ब्रिटेन और मालदीव की सफल विदेश यात्रा के पश्चात हो रहा है। प्रधानमंत्री का यह दौरा राज्य के तूतीकोरिन, तिरुचिरापल्ली और अन्य प्रमुख स्थानों पर केंद्रित रहेगा, जहां वे अनेक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कुछ की आधारशिला रखेंगे। PM Modi Tamil Nadu visit

तूतीकोरिन में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को तूतीकोरिन में कई ऐतिहासिक परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  • तूतीकोरिन हवाई अड्डे पर 450 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नया टर्मिनल भवन
  • एनएच-138 (तूतीकोरिन बंदरगाह मार्ग) तथा एनएच-36 (विक्रवंडी-तंजावुर कॉरिडोर) के तहत दो राजमार्ग परियोजनाएं – कुल लागत 2500 करोड़ रुपए से अधिक
  • वी. ओ. चिदंबरनार बंदरगाह पर 285 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नॉर्थ कार्गो बर्थ-3, जिसकी कार्गो हैंडलिंग क्षमता 6.96 एमएमटीपीए है

रेलवे क्षेत्र की प्रमुख परियोजनाएं | PM Modi Tamil Nadu visit

प्रधानमंत्री तीन महत्वपूर्ण रेलवे अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे:

  • नागरकोइल टाउन से कन्याकुमारी (21 किमी) रेल खंड का दोहरीकरण
  • अरलवयमोझी-नागरकोइल जंक्शन (12.87 किमी) और तिरुनेलवेली-मेलाप्पलायम (3.6 किमी) खंडों का दोहरीकरण
  • मदुरै-बोदिनायक्कनूर रेलमार्ग (90 किमी) का विद्युतीकरण
  • प्रधानमंत्री मोदी 550 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की जाने वाली एक महत्वपूर्ण पारेषण परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। इस परियोजना के अंतर्गत कुडनकुलम से तूतीकोरिन-2 जीआईएस सबस्टेशन तक 400 केवी डबल-सर्किट ट्रांसमिशन लाइन बिछाई जाएगी।

तिरुचिरापल्ली में ऐतिहासिक उत्सव में भाग लेंगे प्रधानमंत्री

अपने दौरे के दूसरे दिन यानी 27 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी तिरुचिरापल्ली के गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर जाएंगे। वहाँ वे महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित आदि तिरुवथिरई महोत्सव में भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री राजेंद्र चोल प्रथम की स्मृति में एक विशेष स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे।

PM-VBRY 2025: सरकार की नई रोजगार योजना, पहली बार नौकरी पाने वालों को मिलेंगे 15,000 रुपये