Australia vs west indies: नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टिम डेविड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने सेंट किट्स के वार्नर पार्क मैदान पर मात्र 37 गेंदों में शतक पूरा कर ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। Tim David T20 century
रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड | Tim David T20 century
टिम डेविड ने इस पारी के दौरान 16 गेंदों में अर्धशतक भी जड़ा, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 फिफ्टी है।इससे पूर्व यह रिकॉर्ड मार्कस स्टोइनिस के नाम था, जिन्होंने टी20 विश्व कप 2022 में श्रीलंका के विरुद्ध 17 गेंदों में पचासा लगाया था। डेविड ने जोश इंग्लिस के रिकॉर्ड को भी तोड़ा, जिन्होंने 2024 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 43 गेंदों में शतक जड़ा था। यह टिम डेविड का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला शतक रहा। अब तक के उनके टी20 आंकड़ों पर नज़र डालें तो, उन्होंने 56 मुकाबलों में 36.19 की औसत से 782 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं।
मुकाबले का हाल | Tim David T20 century
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 214 रन बनाए।
कप्तान शाई होप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 16.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। टिम डेविड को उनकी नाबाद शतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने मिचेल ओवन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 128 रनों की अटूट साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में अब तक तीनों मुकाबले जीतकर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले मैच में टीम ने तीन विकेट से और दूसरे मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ ही श्रृंखला पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा हो गया है। Tim David T20 century