Haryana-Punjab Rain News: हिसार (संदीप सिंहमार)। देश में बीते सप्ताह कुल बारिश में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब बारिश की मात्रा औसत से कम रिकॉर्ड की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 23 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में देशभर में 57.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई जबकि सामान्य वर्षा का औसत 66.7 मिलीमीटर का है। इससे साफ है कि देश में बारिश कम हो रही है और यह कमी 14 प्रतिशत की है। इस साल पूरे जुलाई महीने के आंकड़ा देखें तो पता चलता है कि बारिश औसत से 5 फीसदी ज्यादा है। इसलिए बारिश के कुल आंकड़े फिलहाल संतोषजनक कहे जा सकते हैं।
हरियाणा-पंजाब में 27 जुलाई से झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा-पंजाब में 27 जुलाई से बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के तहत हरियाणा केमहेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूंह, पलवल, पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग के तहत हरियाणा में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है जो कि 19 प्रतिशत ज्यादा है। प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में 472.3 टट दर्ज की गई है, जबकि सबसे कम बारिश कैथल में 95.9 टट बारिश दर्ज हुई है। वहीं यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूहं और चरखी दादरी में 300 टट बारिश का आंकड़ा पार हो चुका है।
भारी बारिश की चेतावनी के बाद मुंबई में आॅरेंज अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों के लिए आॅरेंज अलर्ट आज तक बढ़ा दिया है और कुछ स्थानों पर बहुत भारी से लेकर बेहद भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस बीच, पड़ोसी पालघर जिले में रेड अलर्ट जारी है। मुंबई में आज भी भारी बारिश जारी रही, रात भर हुई बारिश के बाद सुबह-सुबह कई इलाकों में तेज बारिश हुई। लगातार बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव, यातायात बाधित और बाढ़ की आशंका फिर से बढ़ गई है।