फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Kargil Vijay Diwas एफ एस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद में एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह दिन भारतीय सेना के शौर्य, साहस और बलिदान को स्मरण करने और युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रबल करने हेतु मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, इसके पश्चात एन.सी.सी. कैडेट्स ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कैडेट्स ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए और देश की सुरक्षा में सेना की भूमिका पर विचार साझा किए। Firozabad News
साथ ही ‘ कारगिल विजय : एक प्रेरणा ’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. संजीव भारद्वाज ने कैडेट्स के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में राष्ट्रीय भावना को जागृत करते हैं और उन्हें प्रेरणा देते हैं कि वे देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मुख्य रुप से समस्त छात्र/छात्राऐं एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं उपस्थित रहे। संचालन टी.ओ. देवेश कुमार ने किया। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– तृषा तोमर के सर सजा तीज क्वींन का ताज