शराबी युवक ने घर में घुसकर महिला से की मारपीट कर किया घायल

Bulandshahr News
Bulandshahr News: शराबी युवक ने घर में घुसकर महिला से की मारपीट कर किया घायल

उपचार के दौरान महिला की मौत

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: औरंगाबाद कस्बे में शराबी युवक ने एक महिला के घर में घुसकर महिला से गाली गलौज करते हुए सिर दीवार में दे मारा और बाद में नीचे गिरी महिला के मुंह पर लकड़ी का पटरा मारकर बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया। उपचार के दौरान महिला की दु:खद मौत हो गई। घटना से वाल्मीकि बस्ती में हड़कंप मचा गया।औरंगाबाद कस्बे के मौहल्ला वाल्मीकि बस्ती निवासी फकीरा उर्फ रवि वाल्मीकि का लड़का रितिक आये दिन शराब पीकर मौहल्ले में उत्पात मचाता रहता था।

शनिवार की शाम लगभग आठ बजे रितिक शराब के नशे में धुत्त होकर मौहल्ले में आया और पप्पू वाल्मीकि से गाली गलौज करने लगा। पप्पू की पत्नी सत्तो ने एतराज़ जताया तो शराबी ने घर में घुसकर सत्तो का सिर दीवार में दे मारा। सत्तो धराशाई होकर जमीन पर गिर पड़ी। तभी रितिक ने लकड़ी का पटरा उठा कर उसके मुंह और सिर पर दे मारा। चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुँचे तो शराबी युवक भागने में कामयाब हो गया। घायल महिला को परिजन अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख हायर सैंटर रैफर कर दिया। Bulandshahr News

उपचार के दौरान रविवार को दिल्ली अस्पताल में सत्तो की दु:खद मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंँच गयी। आरोपी युवक फरार होने में कामयाब रहा। महिला की असामायिक दु:खद मौत से समूची वाल्मीकि बस्ती में शोक छा गया है। मृतका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– विकास गर्ग के कार्यालय पहुंचे भाजपा नेता अशोक गुर्जर, व्यापारियों ने किया भव्य स्वागत