मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सहित चार आरोपियों की पूर्व में हो चुकी गिरफ्तारी
Kidnapping and Murder Case: हनुमानगढ़। पीलीबंगा थाना पुलिस ने प्रेमपुरा हत्याकांड प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूर्व में पुलिस इस प्रकरण में मुख्य आरोपी थाना एचएस सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा चुकी है। पीलीबंगा थाना प्रभारी कैलाश चन्द्र ने बताया कि 10 जुलाई को महावीर पुत्र रामनारायण महला निवासी जाखड़ांवाली ने रिपोर्ट प्रस्तुत की कि 10 जुलाई की दोपहर को दीपक सहारण वगैरा ने षड्यंत्र रचकर उसकी बुआ के लड़के राकेश डेलू पुत्र लालचंद जाट निवासी प्रेमपुरा का अपहरण कर मारपीट कर हत्या कर दी। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। Hanumangarh News
घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर टीम गठित आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। टीम ने इस प्रकरण में वांछित आरोपी महेन्द्र कुमार (25) पुत्र इन्द्राज सहारण निवासी वार्ड एक, हनुमान मंदिर के पास, गांव प्रेमपुरा को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में पूर्व में थाना एचएस दीपक उर्फ दीपकिया सहारण (44) पुत्र देवीलाल जाट निवासी प्रेमपुरा, रामकुमार (41) पुत्र बिहारीलाल मीणा निवासी रामपुरा, रामकुमार (30) पुत्र रामलाल सहारण निवासी प्रेमपुरा व महेश (35) पुत्र अनाराम मेघवाल निवासी 24 पीबीएन ए को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी कैलाश चन्द्र, कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण व मनीष शामिल रहे। Hanumangarh News
हत्या प्रयास के प्रकरण में चार आरोपी गिरफ्तार