हमसे जुड़े

Follow us

12.2 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी इस्सापुर खुरग...

    इस्सापुर खुरगान के खूनी संघर्ष में एक सप्ताह बाद क्रॉस केस दर्ज

    Kairana
    Kairana इस्सापुर खुरगान के खूनी संघर्ष में एक सप्ताह बाद क्रॉस केस दर्ज

    कैराना। एक सप्ताह पूर्व मेढ़ काटने को लेकर गांव इस्सापुर खुरगान में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज किया है। खादर क्षेत्र के गांव इस्सापुर खुरगान निवासी हारून व इलियास एक ही परिवार के बताए गए है। दोनों के मध्य पिछले काफी समय से खेत की मेढ़ को लेकर विवाद चला आ रहा है। विगत 23 जुलाई को दोनों परिवारों के बीच मेढ़ को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया, जिसके पश्चात विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।

    इसके पश्चात, दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर टूट पड़े। इस दौरान एक पक्ष के इलियास व उसके पुत्र जुनैद व जानिब घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष के हारुण व उसके पुत्र शाहरुख व दानिश घायल हुए थे। सभी घायलों को उपचार हेतु कस्बे के सीएचसी पर भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। बुधवार को पुलिस ने इलियास, बिलाल, इमरान, जुनैद, अजमेर, मुस्तफा व जानिब निवासीगण ग्राम इस्सापुर खुरगान के विरुद्ध क्रॉस केस दर्ज किया है, जबकि पुलिस मामले में इससे पूर्व दूसरे पक्ष के हारुण, शाहरुख, दानिश, मुरसलीन, इस्लाम व प्रवेज निवासीगण ग्राम इस्सापुर खुरगान तथा तसव्वर निवासी ग्राम जहानपुरा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चुकी है।