कलक्ट्रेट समक्ष भरे बरसाती पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने पर जताई नाराजगी
हनुमानगढ़। जिला कलक्ट्रेट के समक्ष भरे बरसाती पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने से नाराज शहर के नागरिकों ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट के समक्ष पानी के बीच बेरिकेड्स रखकर उस पर बैठकर सांकेतिक धरना दिया। जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा के नेतृत्व में धरने पर बैठे नागरिकों ने जिला कलक्टर-एसपी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कलक्ट्रेट-एसपी कार्यालय आने वाले नागरिकों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए जल्द पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग की। जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा ने कहा कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद जिला कलक्ट्रेट के सामने चार-पांच दिन तक जलभराव रहा। Hanumangarh News
गुरुवार रात्रि से हो रही बारिश के बाद अब फिर वही हालात पैदा हो गए हैं और तीन-तीन फीट तक पानी भर गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बरसाती पानी की निकासी के नाम पर हर साल करोड़ों रुपयों का बजट बनाकर नगर परिषद अधिकारियों की ओर से घपला किया जाता है। गोदारा ने कहा कि गांवों में भी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। शहर में भी जगह-जगह निचले इलाकों में जलभराव है। बारिश में हो रहे नुकसान के बाद प्रभावित परिवार अपनी फरियाद लेकर जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक या विधायक के पास जाएंगे। लेकिन तीनों के पास जाने के लिए बनी सड़क बारिश के बाद पानी में डूब जाती है।
जो हर बारिश के बाद सेतु बांध बन जाती है। इन अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के पास जाने के लिए इस लक्ष्मण रेखा को पार करना पड़ेगा। हमें सपने का मिनी चंडीगढ़ नहीं चाहिए। शहरवासियों को उनके हकीकत का हनुमानगढ़ वापस दे दिया जाए। क्योंकि पूर्व में अगर दो दिन भी बारिश होती थी तो एक घंटे में ही सड़कों पर खड़े पानी की निकासी हो जाती थी। अब पिछले कुछ समय से यह हालात हैं कि जहां भी बारिश होती है वहां पानी भर जाता है और मकान डूब जाते हैं। मनीष गोदारा ने कहा कि अगर जिला कलक्टर-एसपी और विधायक से इस समस्या का समाधान नहीं होता तो वे इस्तीफा देकर अपने घर बैठें ताकि शहर का भला हो सके। Hanumangarh News