शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की खिलाड़ियों का स्वर्ण व सिल्वर पदक जीतने पर भव्य स्वागत

Sirsa News
Sirsa News शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की खिलाड़ियों का स्वर्ण व सिल्वर पदक जीतने पर भव्य स्वागत

सिरसा। साउथ कोरिया में आयोजित 20वीं एशियन रोलर स्केटिंग हॉकी चैंपियनशिप में स्वर्ण और सिल्वर पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा शाह सतनाम जी गर्ल्स शिक्षण संस्थान की खिलाड़ियों का सोमवार को संस्थान में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य प्रवेश द्वार पर शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसीपल डा. शीला पूनियां इन्सां, स्पोर्ट्स डायरेक्टर रिशू इन्सां, उप प्रधानाचार्या सीमा छाबड़ा इन्सां सहित समस्त स्टाफ ने खिलाड़ियों और उनकी प्रशिक्षक रितू इन्सां को फूलमालाएं पहनाकर, तिलक लगाकर और फूलों के गुलदस्ते भेंटकर अभिनंदन किया। बैंड की मधुर धुनों के साथ खिलाड़ियों को शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज से होते हुए स्कूल के मुख्य मंच तक ले जाया गया। मुख्य मंच पर प्रिंसीपल डा. शीला पूनियां इन्सां सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल व कॉलेज की छात्राओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों की उपलब्धियों का उत्सव मनाया, बल्कि यह भी दशार्या कि शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान खेल के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर है।

प्रिंसीपल डा. शीला पूनियां इन्सां ने इस उपलब्धि का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद और हरियाणा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के सहयोग से यह मुकाम हासिल हुआ है। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरु जी ने खिलाड़ियों के लिए इंटरनेशनल स्तर के खेल मैदान उपलब्ध कराए हैं, जिसकी बदौलत खिलाड़ी यह सफलता प्राप्त कर रहे हैं। विजेता खिलाड़ियों ने भी अपनी सफलता का श्रेय पूज्य गुरु जी और शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की प्रबंधन समिति को दिया। इस अवसर पर शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की प्रबंधन समिति से अर्पित इन्सां और कांता इन्सां भी मौजूद रहीं।

 चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

शाह सतनाम जी गर्ल्स शिक्षण संस्थान की स्पोर्ट्स डायरेक्टर रिशू इन्सां और प्रिंसीपल डा. शीला पूनियां इन्सां ने बताया कि 20वीं एशियन रोलर स्केटिंग हॉकी चैंपियनशिप में संस्थान की 9 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जूनियर रिंक हॉकी में सिमरजीत, आंचल कंबोज और अमनदीप ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं जूनियर इन लाइन हॉकी में रविंद्र कुमार इन्सां, पितांशी, अश्मीत और गजलप्रीत ने ईरान, चीन और साउथ कोरिया की टीमों को हराकर सिल्वर पदक जीता। सीनियर वर्ग में अश्मी और सतवीर ने भाग लिया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि ने न केवल संस्थान बल्कि पूरे सिरसा जिले और देश का नाम रोशन किया है।