दो दिन पूर्व यमुना बांध पर मृतक किसान देवेन्द्र देशवाल के बेटे रोहित के पैर में गोली लगने के प्रकरण का पुलिस ने किया राजफाश
- पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 32 बोर का पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: दो दिन पूर्व यमुना बांध पर मृतक किसान देवेन्द्र देशवाल के बेटे के पैर में गोली लगने के प्रकरण का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। पुलिस जांच में ट्रैक्टर पर सवार रोहित के दोस्त के द्वारा पिस्टल को चेक करते समय गोली लगने की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपी युवक को अवैध पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ में गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया है। Kairana News
विगत शनिवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे यमुना बांध पर हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली खुर्द थानाक्षेत्र के गांव कुराड़ निवासी रोहित देशवाल के बाएं पैर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई थी। युवक को गोली लगने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया था। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने घटना के बताए गए स्थान पर पहुंचकर मामले की गहन जांच-पड़ताल की थी। घायल युवक रोहित के तहेरे भाई अंकित देशवाल ने कैराना कोतवाली पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध घटना का मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने घटना के शीघ्र खुलासे के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को सख्त निर्देश दिए थे।
सोमवार को पुलिस ने युवक रोहित को गोली लगने की घटना का राजफाश कर दिया है। पुलिस ने गोलीकांड के आरोपी नितिन उर्फ ब्लैकी निवासी ग्राम कुराड़ जनपद पानीपत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 32 बोर का पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। वहीं, एसपी शामली ने बताया कि विगत 02 अगस्त को यमुना बांध पर युवक को गोली लगने के मामले का खुलासा किया गया है। ट्रैक्टर पर सवार युवक के साथी द्वारा पिस्टल चेक करते समय धोखे से गोली चलने से दुर्घटना हुई है। आरोपी युवक को पिस्टल व जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Haryana: सीएम सैनी की इस फोटों ने सोशल मीडिया पर मचा दिया गदर, सभी गरीबों ने एक सुर में कहा, वाह ‘सी…