आज के समय में भी ये हाल, ईलाज नहीं मिला, दो की मौत, बीएमओ व ड्राइवर निलंबित

Surguja News
Surguja News: आज के समय में भी ये हाल, ईलाज नहीं मिला, दो की मौत, बीएमओ व ड्राइवर निलंबित

सरगुजा (सच कहूँ न्यूज़)। Surguja News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के बतौली ब्लॉक में रविवार शाम सड़क हादसे के बाद इलाज में देरी से दो मरीजों की मौत हो गई। घटना के बाद सीतापुर विधायक ने मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लापरवाह कर्मियों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शांतिपारा क्षेत्र में तीन लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत बतौली अस्पताल लाया गया। जहां इलाज में लापरवाही और समय पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण एक बच्ची और उसकी मां ने दम तोड़ दिया। Surguja News

तीसरे घायल को गंभीर हालत में अंबिकापुर रेफर किया गया। लेकिन, अस्पताल के जिम्मेदार लोगों ने एंबुलेंस एक घंटे तक उपलब्ध नहीं कराई। सीतापुर विधायक ने कहा,ह्लयह गंभीर मानवीय लापरवाही है। हादसे के पीड़ितों को समय पर इलाज और परिवहन उपलब्ध कराना अस्पताल का प्राथमिक दायित्व है। जिसे यहां पूरी तरह नजरअंदाज किया गया।ह्व विधायक ने मौके से ही जिला चिकित्सा अधिकारी को फोन कर बतौली के बीएमओ को निलंबित करने और जे़डीएस ड्राइवर की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Surguja News

यह भी पढ़ें:– UP Crime News: साहिबाबाद मंडी में फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक घायल