UP News: यूपी के इस शहर में असामाजिक तत्वों ने तोड़ डाली मजार, लोगों में रोष

UP News
UP News: यूपी के इस शहर में असामाजिक तत्वों ने तोड़ डाली मजार, लोगों में रोष

UP News: फिरोजाबाद ( विकास पालीवाल ) । थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मलिखानपुर को जाने वाली सड़क पर गांव से कुछ दूर पहले कई वर्षों पूर्व से सड़क किनारे बनी हुई मजार को कुछ लोगों ने रात तोड़ दिया गया तथा मजार पर रखे कपड़े आदि भी पानी में फेंक दिए गए । इसके बाद मजार की जगह पर हनुमानजी की छोटी से मूर्ति को भी स्थापित भी कर दिया गया। इधर सुबह जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई । साथ ही पुलिस को जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी तुरंत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा स्थिति की नजाकत को समझा। साथ ही एसपी ग्रामीण , सीओ के अलावा आईबी की टीम भी गांव में पहुंच गई । इधर पुलिस द्वारा इस गंभीर कृत्य करने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने अपनी मौजूदगी में जगह पर क्षतिग्रस्त स्थान को सही कराने का काम किया ।

शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मलिखानपुर गांव को जाने वाली सड़क पर आदर्श नगर के आगे सड़क किनारे कई वर्षों से पुरानी पीर बाबा की मजार बनी हुई थी । इसकी पूजा आदि भी की जाती थी । बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने पीर बाबा की इस मजार को तोड़ दिया। जब सुबह गांव के लोगों की नजर टूटी हुई मजार पर पड़ी तो गांव में तथा आसपास के मोहल्ले में ये बात पहुंच गई । इधर इसकी सूचना मिलते ही शिकोहाबाद थाना प्रभारी अनुज कुमार राणा अन्य उप निरीक्षको व पुलिस टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने स्थिति को भांपते हुए ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद मजार के स्थान पर स्थापित हनुमान जी की मूर्ति को हटवा दिया। साथ ही इस बात की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दे दी। इसकी जानकारी मिलते ही एसपी देहात त्रिगुन बिसेन, सीओ शिकोहाबाद प्रवीण तिवारी पहुंचे । पुलिस ने मजार तोड़ने वालों की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। इधर जब ग्रामीणों से बात की तो उनका कहना था कि 11 बजे तक ऐसा कुछ नही था। रात 12 बजे के बाद किसी असामाजिक तत्वों ने गलत भावना के तहत मजार को तोड़ा है । एसपी देहात त्रिगुन बिसेन ने बताया कि मामले के आरोपियों की तलाश की जा रही है। जो भी दोषी होगा , उस पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही होगी ।