Punjab Police: पंजाब पुलिस ने की इस जिले में की ये बड़ी कार्रवाई और फिर हुआ खुलासा

Punjab Police
Punjab Police: पंजाब पुलिस ने की इस जिले में की ये बड़ी कार्रवाई और फिर हुआ खुलासा

Punjab Police: जालंधर (सच कहूँ न्यूज) पंजाब में जालंधर की पुलिस ने नशीले पदार्थों-हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है और इस सिलसिले में डेढ़ किलोग्राम हेरोइन और पांच पिस्तौल के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल डेढ़ किलोग्राम हेरोइन और सात पिस्तौल बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि इन गिरफ्तारियों से क्षेत्र में नशीले पदार्थों-हथियारों के तस्करों को बड़ा झटका लगा है। नशीले पदार्थों के आगे वितरण को रोका गया है और अवैध हथियारों के प्रचलन पर अंकुश लगाया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस नशीले पदार्थों के खतरे को खत्म करने और पंजाब को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है।