जाखल (तरसेम सिंह)। फतेहाबाद जिले के जाखल खण्ड के गांव मुसाखेड़ा के युवक आकाशदीप की रविवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गुस्साए परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में जाखल थाना पहुंचे। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना है कि यह कोई आपसी झगड़ा नहीं है। यह सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जाखल पुलिस ने हत्या के मामले में पांच आरोपी काबू
मुस्सा खेड़ा के आकाशदीप हत्या मामले में जाखल पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ बाय नाम मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को काबू किया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोमजीत सिंह उर्फ सोमी पुत्र मेला सिंह निवासी मुस्साखेड़ा, छिंदा सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी मुस्साखेड़ा, तारिफ सिंह उर्फ अवतार सिंह उर्फ तारी पुत्र भोला सिंह निवासी करंडी, कृष्ण पुत्र रामबाबू निवासी म्योंद कलां, गुरलाल सिंह उर्फ लाली पुत्र भोला सिंह निवासी रत्ताथेह के रूप में हुई है।
डीएसपी टोहाना उप पुलिस अधीक्षक उमेद सिंह ने बताया कि 10 अगस्त 2025 को गांव मुस्साखेड़ा निवासी आकाशदीप सिंह की कुछ लोगों ने बेरहमी से लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पिटाई कर हत्या कर दी थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इनकी आकाशदीप के साथ स्कूल समय से ही थी आकाशदीप के साथ रंजिश थी। घटना पूर्व में हुए झगड़े के बाद समझौते की बात करने के बहाने अंजाम दी गई। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों ने मृतक को जबरन वाहन में बैठाकर गांव रूपांवाली ले जाकर गंभीर चोटें पहुंचाईं और बाद में सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। जिसके बाद घायल को सरकारी अस्पताल रतिया ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने जाखल पुलिस की एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना जाखल में मुकदमा दर्ज कर सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया और सुराग लगाकर पांच आरोपियों को काबू किया। शेष फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस ने कहा कि किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।