श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने कठुआ जिले में हाल ही में हुई बादल फटने की आपदा में प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपए देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ सहायता के साथ मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुग्रह राशि जारी करने का निर्देश दिया है। Kathua Disaster News
इसके अतिरिक्त, घरों को हुए नुकसान के लिए भी मुआवजे की घोषणा की गई है। पूरी तरह क्षतिग्रस्त घरों के लिए 1 लाख रुपए, गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए 50 हजार रुपए और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए 25 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। इसका उद्देश्य प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करना और उन्हें अपना जीवन फिर से शुरू करने में मदद करना है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने घायलों को समान्य अस्पतालों में पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं की व्यवस्था की है। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि 6 घायलों को पठानकोट के नजदीकी अस्पताल में हवाई मार्ग से ले जाया गया। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के डीआईजी शिवकुमार शर्मा घटनास्थल पर तैनात हैं और केंद्रीय मंत्री उनके संपर्क में हैं।
आपदा के बाद भारतीय सेना ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मोर्चा संभाला। राइजिंग स्टार कोर ने ‘एक्स’ पर बताया कि सेना की टुकड़ियां कठुआ में परिवारों को बचाने, उन्हें भोजन और प्राथमिक देखभाल उपलब्ध कराने का कार्य कर रही हैं और पीड़ितों को आशा प्रदान कर रही हैं। Kathua Disaster News