आजादी का अर्थ कर्तव्यों का पालन है: राजीव कुमार राय 

Ghaziabad News
Ghaziabad News: आजादी का अर्थ कर्तव्यों का पालन है: राजीव कुमार राय 

गाजियाबाद स्थित साहिबाबाद मंडी में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किसान, मजदूर और व्यापारी सम्मान समारोह आयोजित

  • स्वतंत्रता का संदेश, भूमि से आत्मा तक ज़िम्मेदारी का प्रतीक है आजादी: सुनील कुमार शर्मा

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: साहिबाबाद मंडी में  79 वें  स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में  किसान, मजदूर और व्यापारी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में उप निदेशक (वि०/ यॉ०) राजीव कुमार राय, मंडी समिति के कर्मचारीगण, किसानों, पल्लेदारों एवं मजदूरों, व्यापारियों  की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा में चार चांद लगा दिए। Ghaziabad News

ध्वजारोहण के बाद  राजीव कुमार राय, संभागीय उप निदेशक (प्रशा/विप०), मंडी परिषद, मेरठ एवं  सुनील कुमार शर्मा सचिव, एपीएमसी, गाजियाबाद ने मंडी क्षेत्र के ऐसे 51 किसानों, 11 मजदूरों, 11 सफाई कर्मियों और 11 पल्लेदारों और व्यापारियों का शॉल व फूल-माला पहनाकर हृदय पूर्वक सम्मान किया। और पर्यावरण मित्रों (सफाई कर्मियों)के सम्मान में, कृष्णपाल, जसवीर, मंगतेराम, संध्या, अमित कुमार, सचिन, दीपक आदि को सम्मानित किया गया। जबकि पल्लेदार में अतेन्द्र कुमार, केश कुमार, अजयपाल, सोविन्दर यादव, सुमेर यादव, अपदेश, अखिलेश आदि को सम्मानित किया गया। Ghaziabad News

जनपद के सम्मानित किए  किसानों में, बिजेन्द्र सिंह, राम कुमार चौधरी, छोटे, परमेन्द्र आर्य, सत्ते सिंह, राजेन्द्र सिंह, भोपाल चौधरी, पवन कुमार, दानिश अब्बासी, खालिद नम्बरदार, डॉ फरमान, नासिर, एहसान अब्बासी, सलमान, कबीर, सलीम, हाजी जाफर, समीर, हसीन, शाहनवाज अब्बासी, (लोनी, रजापुर, सदरपुर, डासना, मसूरी, दुहाई), आदि रहे। और मजदूर सम्मान में, प्रकाश, सानूर, गुलजार, अनिल आदि रहे। समान सम्मान विविध वर्गों किसान, मजदूर, सफाई कर्मी, पल्लेदार के साथ  सम्मान ने सामाजिक एकता का संदेश दिया। राष्ट्र-भाव और जिम्मेदारी, समारोह ने स्वतंत्रता को केवल उत्सव नहीं, बल्कि अपनी भूमिकाओं, कर्तव्यों और सहयोगभाव को निभाने का संकल्प माना। समारोह का समापन संभागीय उपनिदेशक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया, जिससे आयोजन की गरिमा और भावुकता दोनों बनी रही। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– परिचर्चा जाट समाज की भावी दिशा तय करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है: यशपाल मलिक