धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के जोगता थाना क्षेत्र में सोमवार को भू-धंसान की गंभीर घटना सामने आई। अचानक जमीन धंसने से एक मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया। सौभाग्य से, तेज धमाके और कंपन महसूस होते ही घर के लोग बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा टल गया और उनकी जान बच गई। Dhanbad News
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। जमीन फटने से कई जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। स्थानीय लोग भारतीय कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराज़गी जता रहे हैं। ध्वस्त हुआ मकान कल्याणी देवी नामक महिला का था।
कल्याणी देवी ने बताया कि अचानक तेज आवाज के साथ पूरा मकान जमीन में धंस गया। घर का सारा सामान, अनाज और कपड़े मलबे में दब गए। उन्होंने प्रशासन और बीसीसीएल से तुरंत सहायता, खाने-पीने की सामग्री और उचित मुआवजे की मांग की। उनका कहना है कि ब्याज पर पैसे लेकर बनाया गया मकान अब पूरी तरह नष्ट हो गया है।
स्थानीय निवासी इंद्रदेव भुइयां ने भी प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। घटना की जानकारी पर बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुँचे, लेकिन उन्होंने मीडिया से कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। धनबाद कोयलांचल क्षेत्र में भूमिगत आग और भू-धंसान की समस्या कई दशकों से जारी है। यहाँ आए दिन ऐसे हादसे घटित होते हैं और लाखों लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस इलाके में रहने को मजबूर हैं। Dhanbad News
Samsung Manufacturing: सैमसंग ने ग्रेटर नोएडा स्थित फैक्ट्री में लैपटॉप का निर्माण किया शुरू