Russia attacks Ukraine: रूस का यूक्रेन पर हमला, जेलेंस्की बोले- जानबूझकर बरसाए गए बम

Russia attacks Ukraine
Russia attacks Ukraine: रूस का यूक्रेन पर हमला, जेलेंस्की बोले- जानबूझकर बरसाए गए बम

कीव। वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की होने वाली बैठक से पहले रूस ने यूक्रेन पर फिर हमला किया। इस बात की जानकारी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की। Russia attacks Ukraine

जेलेंस्की ने प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी कर कहा कि शांति पर होने वाली चर्चा से ठीक पहले रूस ने जानबूझकर हमले किए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी बैठक में अमेरिका के साथ-साथ ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, फिनलैंड, यूरोपीय संघ और नाटो के शीर्ष नेता शामिल होंगे। सभी देश शांति और स्थिरता चाहते हैं, परंतु रूस लगातार खार्किव, जापोरिज्जिया, सूमी और ओडेसा जैसे शहरों पर हमले कर रहा है तथा आवासीय भवनों और बुनियादी ढांचे को नष्ट कर रहा है।

राष्ट्रपति के अनुसार, खार्किव में ड्रोन हमले से सात लोगों की मौत हुई, जिनमें एक डेढ़ वर्ष की बच्ची भी शामिल है। वहीं जापोरिज्जिया में मिसाइल हमले से तीन लोगों की जान गई और बीस लोग घायल हुए। उन्होंने सभी पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

जेलेंस्की ने आगे जानकारी दी कि ओडेसा में एक ऊर्जा केंद्र पर भी हमला हुआ, जो अज़रबैजान की कंपनी का था। उन्होंने आरोप लगाया कि रूस जानबूझकर नागरिकों, विशेषकर बच्चों को निशाना बना रहा है। राष्ट्रपति के अनुसार, पुतिन लगातार दबाव बनाए रखने और कूटनीतिक प्रयासों को कमजोर करने की रणनीति अपना रहे हैं। इसलिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग आवश्यक है ताकि इन हमलों पर रोक लगाई जा सके।

उधर, राष्ट्रपति जेलेंस्की यूरोपीय नेताओं से समर्थन मिलने के बाद सोमवार को वाशिंगटन पहुंचेंगे, जहां उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से होगी। बैठक से पहले ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘ट्रुथ’ पर लिखा, “कल व्हाइट हाउस में ऐतिहासिक दिन होगा। इतने सारे यूरोपीय नेता एक साथ आ रहे हैं। यह मेरे लिए गौरव की बात है कि मैं उनकी मेजबानी करूंगा।” Russia attacks Ukraine