Coolie Movie: फिल्म कुली ने सिनेमाघरों में फूंकी नई जान, लगातार धमाल मचाए हुए

Coolie Movie
Coolie Movie: फिल्म कुली ने सिनेमाघरों में फूंकी नई जान, लगातार धमाल मचाए हुए

Coolie Movie: मुंबई (एजेंसी)। दक्षिण भारतीय फिल्मों के महनायक रजनीकांत की फिल्म ‘कुली – द पावरहाउस’ ने भारतीय बाजार में 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। सन पिक्चर्स की फिल्म ‘कुली – द पावरहाउस’ का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है।रजनीकांत के अभिनय से सजी इस फिल्म को सिनेप्रेमी बेहद पसंद कर रहे है। रजनीकांत अपने अनोखे अंदाज और स्वैग के साथ पर्दे पर छा जाते हैं, वहीं नागार्जुन, अपने गंभीर खतरनाक अंदाज के साथ नजर आते हैं।फिल्म कुली ने बॉक्स आॅफिस पर रिकॉर्डतोड़ शुरूआत की और अब तक लगातार धमाल मचाए हुए है।

फिल्म कुली ,देवा नाम के एक पूर्व स्वर्ण तस्कर की कहानी है, जो पुरानी सुनहरी घड़ियों में छिपी चोरी की गई तकनीक से अपने पुराने गिरोह को पुनर्जीवित करके अपनी पुरानी पहचान वापस पाना चाहता है। फिल्म का निर्माण कलानिधि मारन ने सन पिक्चर्स के बैनर तले किया है। आमिर खान ने इस फिल्म में कैमियो भूमिका निभायी है।इस फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन और आमिर खान के अलावा सत्यराज, उपेंद्र, श्रुति हासन की अहम भूमिका है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘कुली ‘ ने पहले वीकेड के दौरान तीन दिनों में भारतीय बाजार मे करीब 160 करोड़ की कमाई की थी। चौथे दिन फिल्म कुली ने 35.25 करोड़ रुपए की कमाई की।वहीं, अब पांचवे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म कुली ने पांचवे दिन 12.15 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।इस तरह फिल्म कुली भारतीय बाजार में 206 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी है। Coolie Movie