पत्नी के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा

Hanumangarh News
Rawatsar Police Station

हनुमानगढ़। भाई-भाभी सहित परिवार के अन्य लोगों की ओर से शराब पीने के रुपए देने व भड़काने के चलते पति की ओर से पत्नी के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में विवाहिता ने रावतसर पुलिस थाना में पति सहित ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में सिलोचना देवी पत्नी धोलूराम निवासी वार्ड सात, रावतसर ने बताया कि उसकी शादी करीब 12 वर्ष पूर्व धोलूराम पुत्र श्रवण कुमार निवासी रावतसर के साथ हुई थी। उसका पति धोलूराम आपराधिक किस्म का व्यक्ति है जो आए दिन उसे तंग-परेशान व मारपीट करता है। उसे कई बार पाबंद किया गया है परन्तु उसने अपनी आदत नहीं छोड़ी। Hanumangarh News

22 अक्टूबर 2024 को उसका पति शराब पीकर घर में आया एवं मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वह भागकर अपने जेठ महेन्द्र के घर चली गई। उसके पति ने महेन्द्र के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़वाया, अन्यथा वह उसकी हत्या कर देता। उसने इस संबंध में रावतसर पुलिस थाना में परिवाद पेश किया। उसी रात करीब 8.30 बजे वह अपनी दुकान में बैठी थी। तभी कालूराम पुत्र श्रवण कुमार, मनोहरी देवी पत्नी कालूराम आए तथा गाली-गलौज करने लगे। थाप-मुक्कों से मारपीट की। नीचे पटक मनोहरी देवी उसके ऊपर बैठ गई तथा बाल पकड़कर खींचे व गला दबाया।

”धोलूराम को तलाक दे दो, नहीं तो सब मिलकर जान से मार देंगे”

थाप-मुक्कों से मारपीट करते हुए कहा कि उसके पति धोलूराम को उन्होंने शराब पीने के लिए रुपए दे दिए हैं। वो उनके कहने के अनुसार ही चलेगा। आज तुझे जान से मारेंगे। उसने शोर मचाया तो आस-पड़ोस के लोगों ने आकर छुड़ाया। कालूराम व मनोहरी देवी ने जाते-जाते धमकी दी कि वे धोलूराम को उसके खिलाफ भड़काकर जान से मरवाएंगे। हमने रावतसर थाना में रुपए दे दिए हैं। थाना प्रभारी हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकता। मारपीट में उसकी चोटें लगी। वह मुकदमा दर्ज करवाने के लिए रात्रि को ही रावतसर थाना पहुंची लेकिन थाना प्रभारी ने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद उसका पति रात्रि के करीब 2 बजे शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।

अगले दिन फिर सुबह होते ही उससे मारपीट की और कहा कि उसे कालूराम व मनोहरी देवी, भंवरी देवी पत्नी मुकेश कुमार ने शराब पीने के लिए रुपए दिए हैं। उनके बारे में किसी को कुछ मत कहना। उसके पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी। सिलोचना देवी के अनुसार कालूराम, भंवरी देवी, मनोहरी देवी वगैरा उसे धमकी दे रहे हैं कि धोलूराम को तलाक दे दो, नहीं तो सब मिलकर जान से मार देंगे। पुलिस ने धोलूराम, भंवरी देवी, कालूराम व मनोहरी देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई इमीचन्द के सुपुर्द की है। Hanumangarh News