हरियाणा ने जीती महिला राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप

Ranchi
Ranchi हरियाणा ने जीती महिला राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप

रांची (एजेंसी)। हरियाणा ने यहां आयोजित अंडर-23 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप (फ्री स्टाइल, ग्रीको-रोमन स्टाइल और महिला कुश्ती) में 220 अंकों के साथ महिला वर्ग का खिताब जीत लिया है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन, महिला कुश्ती प्रतियोगिता सभी 10 भार वर्गों में आयोजित की गई और परिणाम इस प्रकार रहे। महाराष्ट्र ने 164 अंकों के साथ दूसरा और उत्तर प्रदेश ने 118 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। हरियाणा की हन्नी कुमारी ने 50 किग्रा,हंसिका ने 53 किग्रा, सविता ने 62 किग्रा, पुलकित ने 65 किग्रा, मंजू ने 72 किग्रा और सिमरन ने 76 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। ग्रीको रोमन प्रतियोगिता रविवार को सभी भार वर्गों में शुरू होगी।