Fiji PM Rabuka visit India highlights: फिजी के प्रधानमंत्री राबुका पहली बार भारत के राजकीय दौरे पर, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

Fiji PM Rabuka visit India
Fiji PM Rabuka visit India highlights: फिजी के प्रधानमंत्री राबुका पहली बार भारत के राजकीय दौरे पर, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

Fiji PM Rabuka visit India highlights: नई दिल्ली। फिजी के प्रधानमंत्री सिटीवेनी लिगामामादा राबुका भारत के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। यह उनका भारत का प्रथम राजकीय दौरा है। सोमवार को नई दिल्ली में उनकी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी उनके सम्मान में विशेष भोज का भी आयोजन करेंगे। Fiji PM Rabuka visit India

प्रधानमंत्री राबुका अपनी पत्नी सुलुएती राबुका तथा वरिष्ठ अधिकारियों के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत पहुँचे हैं। उनके दल में फिजी के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा मंत्री रातू एंटोनियो लालाबालावु सहित अन्य प्रमुख अधिकारी सम्मिलित हैं। नई दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री राबुका भारतीय विदेश मामलों की परिषद (आईसीडब्ल्यूए) में “Ocean of Peace” विषय पर व्याख्यान देंगे। इस दौरान वे भारत-प्रशांत क्षेत्र की स्थिरता, समुद्री सहयोग और क्षेत्रीय साझेदारी पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

अपनी यात्रा के क्रम में वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी राष्ट्रपति भवन में भेंट करेंगे। माना जा रहा है कि यह दौरा भारत और फिजी के द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक गहराई प्रदान करेगा। उल्लेखनीय है कि अगस्त 2024 में राष्ट्रपति मुर्मू फिजी गई थीं, जहाँ उन्होंने फिजी की संसद को संबोधित किया था और साझा मूल्यों तथा सहयोग पर बल दिया था। प्रधानमंत्री राबुका रविवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँचे, जहाँ उनका स्वागत केंद्रीय शिक्षा एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने किया।

दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक एवं जन-स्तरीय संबंध बनेंगे प्रगाढ़

यह यात्रा जुलाई 2025 में फिजी की राजधानी सुवा में आयोजित छठी विदेश कार्यालय वार्ता (एफओसी) के बाद हो रही है। उस वार्ता में दोनों देशों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार, कृषि, नवीकरणीय ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, क्षमता निर्माण और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में सहयोग को सुदृढ़ करने पर सहमति व्यक्त की थी।

भारत की ओर से विदेश मंत्रालय की सचिव (दक्षिण) नीना मल्होत्रा ने बैठक का नेतृत्व किया था, जबकि फिजी की ओर से विदेश मामलों की स्थायी सचिव रायजेली तागा ने भागीदारी की थी। विशेषज्ञों का मानना है कि प्रधानमंत्री राबुका की यह यात्रा भारत की “एक्ट ईस्ट” नीति तथा “इंडो-पैसिफिक” दृष्टिकोण को नई ऊर्जा प्रदान करेगी और दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक एवं जन-स्तरीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाएगी। Fiji PM Rabuka visit India