
PM Modi Gujarat tour highlights: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 5,400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली अनेक विकास एवं बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। इन पहलों का उद्देश्य शहरी विकास, परिवहन, ऊर्जा तथा हरित गतिशीलता को गति देना है। यह प्रयास ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ की दृष्टि को और मजबूती प्रदान करेगा। Modi Gujarat tour today
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को अहमदाबाद स्थित खोडलधाम मैदान में एक बड़े जनसमारोह को संबोधित करेंगे। इससे पहले वे राज्य की अवसंरचना और नागरिक सुविधाओं को आधुनिक रूप देने वाली परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे।
इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में बड़ा कदम | Modi Gujarat tour today
26 अगस्त को प्रधानमंत्री हंसलपुर में सुजुकी के पहले वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) ई-विटारा को हरी झंडी दिखाएंगे। यह वाहन भारत में निर्मित होकर यूरोप, जापान सहित 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा। इसे ‘मेक इन इंडिया’ की बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
इसी अवसर पर वे टीडीएस (तोशिबा, डेंसो और सुजुकी) के संयुक्त उद्यम द्वारा स्थापित लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे। इससे बैटरी का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा देश में ही तैयार होगा, जो हरित ऊर्जा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को दर्शाता है।
रेलवे और सड़क अवसंरचना को बढ़ावा ô Modi Gujarat tour today
प्रधानमंत्री लगभग 1,400 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें महेसाना-पालनपुर रेलखंड का दोहरीकरण, गेज परिवर्तन और यात्री एवं मालगाड़ियों की नई सेवाओं की शुरुआत सम्मिलित है। इन परियोजनाओं से मालवहन, कनेक्टिविटी और औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच में सुधार होगा। सड़क अवसंरचना के क्षेत्र में विरमगाम-खुदाद-रामपुरा मार्ग का चौड़ीकरण, नए वाहन अंडरपास और रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया जाएगा। इनसे यातायात जाम में कमी आएगी और औद्योगिक गतिविधियों की रफ्तार बढ़ेगी।
बिजली वितरण को सशक्त बनाने के लिए अहमदाबाद, मेहसाना और गांधीनगर में 1,000 करोड़ रुपए से अधिक की ऊर्जा परियोजनाओं का उद्घाटन होगा। इससे बिजली ढांचे को मजबूती मिलेगी और आपूर्ति अधिक विश्वसनीय बनेगी। शहरी विकास के क्षेत्र में प्रधानमंत्री पीएमएवाई (शहरी) के अंतर्गत झुग्गी पुनर्वास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। साथ ही सरदार पटेल रिंग रोड का चौड़ीकरण और आधुनिक सीवरेज एवं जल प्रबंधन प्रणालियों की आधारशिला रखी जाएगी।
प्रधानमंत्री अहमदाबाद में नए स्टांप एवं पंजीकरण भवन तथा गांधीनगर में डेटा स्टोरेज सेंटर का उद्घाटन करेंगे। ये संस्थान प्रशासनिक पारदर्शिता और डेटा सुरक्षा को सुदृढ़ करेंगे, जिससे डिजिटल शासन प्रणाली को नई गति मिलेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, यह दौरा हरित ऊर्जा, आधुनिक परिवहन और शहरी अवसंरचना को सशक्त करने के साथ-साथ भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निर्णायक कदम साबित होगा। Modi Gujarat tour today
Delhi Metro fare hike 2025: दिल्ली मेट्रो के किराये में बढ़ोतरी, आठ साल में पहली बढ़ा किराया