दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हनुमानगढ़। विद्युत पोल पर लगा घर का तार हटाकर कुण्डी लगाने से रोकना एक जने को महंगा पड़ गया। इससे नाराज दो भाइयों ने मिलकर पड़ोसी व उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। इस संबंध में खुइयां पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार बलवीर (55) पुत्र रतनाराम जाट निवासी गंगोई बास पाण्डूसर पीएस खुइयां ने रिपोर्ट पेश की कि शनिवार की शाम को मंगलाराम पुत्र दानाराम ने उसके घर का तार हटाकर खम्भे पर कुण्डी लगाकर चारा काटने वाली मशीन चला ली। उसने इसका विरोध किया और तार वापस लगाने को कहा तो मंगलाराम ने उसके थप्पड़ जड़ दिया। बुधराम पुत्र दानाराम ने उल्टी कुल्हाड़ी से वार किया। उसके पुत्र सुभाष को बुधराम ने पटक लिया। इसके बाद बुधराम की मां रामकारी ने सुभाष के साथ मारपीट की। उसके गले में पहनी बीस हजार रुपए की मूर्त तोड़ ली। उसकी पुत्री संतोष अपने भाई सुभाष को छुड़ाने आई तो बुधराम व मंगलाराम ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की।
इस घटना के अगले दिन रविवार को विनोद व सुभाष रेवड़ लेकर जा रहे थे। मंगलाराम वगैरा विनोद व सुभाष के पीछे लाठियां लेकर भागे। विनोद व सुभाष ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई। मंगलाराम ने सुभाष की माता पर लाठी से वार किया और आंखों में मिर्च पाउडर डालने की कोशिश की। मंगलाराम व बुधराम उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मंगलाराम व बुधराम वगैरा के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान एएसआई भूपसिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News