44वीं सब-जूनियर नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश बालिका वर्ग और राजस्थान बालक वर्ग में बने चैंपियन
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad: बिहार शूटिंग बॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 44वीं सब-जूनियर बालक एवं बालिका राष्ट्रीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन 22 से 24 अगस्त 2025 तक कालचक्र मैदान, बोधगया (बिहार) में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में 23 राज्यों से आए लगभग 600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। Ghaziabad
यह जानकारी शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय प्रमुख ने दी। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम कुमार (सहकारिता मंत्री, बिहार सरकार) रहे, जबकि एशियाई शूटिंग बॉल फेडरेशन के महासचिव रविंद्र सिंह तोमर ने अध्यक्षता की।
बालिका वर्ग: उत्तर प्रदेश ने दिखाया दबदबा, फाइनल में महाराष्ट्र को दी मात
बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया। क्वार्टर फाइनल में वेस्ट बंगाल को 21-11, 21-12 ,सेमीफाइनल में हरियाणा को 21-13, 21-13,और फाइनल में महाराष्ट्र को 21-10, 21-18 से पराजित किया।महाराष्ट्र को दूसरा और हरियाणा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
बालक वर्ग: राजस्थान बना राष्ट्रीय विजेता, पंजाब को हराया फाइनल में
बालक वर्ग में राजस्थान की टीम ने खिताब पर कब्जा किया।क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश को 21-8, 21-7 सेमीफाइनल में गुजरात को 21-18, 21-15 और फाइनल में पंजाब को 21-17, 21-16 से शिकस्त दी। पंजाब दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहे।
विद्या और मिथेश को मिला सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब | Ghaziabad
गाजियाबाद की निवासी और उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी विद्या को बालिका वर्ग की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। उन्हें पुरस्कार स्वरूप 11,000 नकद प्रदान किए गए। वहीं राजस्थान के मिथेश कुमार को बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया और उन्हें भी 11,000 का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
खिताबी जीत पर बधाई संदेशों की बौछार
उत्तर प्रदेश की बालिका टीम की खिताबी जीत पर अंतरराष्ट्रीय शूटिंग बॉल फेडरेशन के अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, भारतीय शूटिंग बॉल महासंघ के अध्यक्ष अंजुल अग्रवाल,महासचिव जीत राज तोमर,उत्तर प्रदेश शूटिंग बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय प्रमुख,गाजियाबाद जिला संघ अध्यक्ष गुलशन भामरी एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मदनपाल सिरोही ने टीम और विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। Ghaziabad
यह भी पढ़ें:– नेहरू वर्ल्ड स्कूल, गाजियाबाद के दो छात्रों का भारतीय अंडर-17 बास्केटबॉल टीम में चयन