हनुमानगढ़। देर रात्रि को खाना खाने के लिए होटल में रूके कार सवार चार जनों ने खाना खाने के बाद रुपयों का भुगतान नहीं किया। खुद को बदमाश बताते हुए होटल कर्मचारियों को धमकाया। यह चारों एक बार होटल से चले गए और दोबारा पिस्तौल, धारदार हथियारों व डण्डों से लैस होकर आए। होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट की व जातिसूचक गालियां निकाली। होटल में रखे सामान में तोड़फोड़ की व गल्ले से रुपए निकाल लिए। जाते समय जान से मारने की धमकी दी और हवाई फायर करते हुए वहां से भाग गए। इस संबंध में फेफाना पुलिस थाना में तीन नामजद व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
होटल में की तोड़फोड़, गल्ले से निकाले रुपए, हवाई फायर कर भागे
पुलिस के अनुसार भजनलाल (20) पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल निवासी वार्ड एक, चक दो केवाईएम, दो केडब्ल्यूएम, खाजूवाला जिला बीकानेर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि मोहरसिंह उर्फ अरुण पुत्र ओमप्रकाश निवासी सुरजनसर तहसील नोहर ने फेफाना की रोही में नहर के नजदीक सिरसा रोड पर एक होटल ठेका पर ले रखा है। इस होटल पर वह खाना बनाने का कार्य करता है। मंगलवार की रात्रि करीबन 11.30 बजे होटल पर एक होण्डा कार आकर रूकी। इसमें से पवन जाखड़ पुत्र धर्मपाल निवासी दड़बाकलां, रविन्द्र पुत्र रणजीत, प्रवीण पुत्र मदनलाल निवासी फेफाना व एक व्यक्ति उतरे और होटल में पहुंचे। आते ही खाना लगाने को कहा।
इस पर उसने व अन्य स्टाफ लादूराम, अजय, कालूराम, सीताराम ने खाना परोसा। खाना खाने के बाद इनकी तरफ 2280 रुपए का बिल बना। उसने इनसे रुपए मांगे तो पवन जाखड़ वगैरा ने रुपए देने से इन्कार कर दिया और कहा कि हम बदमाश लोग हैं। हमारी ओर से काफी लूटपाट व कत्ल किए हुए हैं। हमारी गाड़ी में अवैध हथियार हैं। इसलिए किसी ने दोबारा रुपए-पैसे मांगे तो जान से मार देंगे। रुपए न देने की बात को लेकर उसकी व पवन जाखड़ वगैरा की आपस में बहस हुई तो पवन जाखड़ वगैरा यह कहकर गए कि तुम लोग रूको, तुम लोगों को रुपए मांगने का मजा चखाते हैं। यह कहकर चारों जने वहां से गाड़ी में बैठकर चले गए। Hanumangarh News
गल्ले में रखे 5340 रुपए जबरदस्ती निकाल लिए
इसके बाद रात्रि करीबन 2.25 बजे चारों पुन: होटल में पहुंचे। इनके पास पिस्तौल, धारदार हथियार तथा डण्डे थे। इन लोगों ने आते ही उससे व उसके साथी स्टाफ को जातिसूचक गालियां निकाली तथा होटल में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो उससे, लादूराम, सीताराम, अजय व कालूराम के साथ थाप-मुक्कों से बुरी तरह से मारपीट की। होटल में रखे म्यूजिक सिस्टम, सौफे, गेट, काउंटर व रसोई में लगी चिमनी तथा होटल की अन्य वस्तुओं में तोड़फोड़ की। इससे करीबन तीन लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हो गया। इन लोगों ने गल्ले में रखे 5340 रुपए जबरदस्ती निकाल लिए।
शोर मचाने पर रोड पर चलते वाहन के रूकने पर चारों जने उसे व साथी कर्मचारियों को यह धमकी देकर वहां से चले गए कि आज तो तुम लोग बच गए, आइंदा मौका मिलने पर जान से मार देंगे। जाते समय इन लोगों ने अपने हाथ में ली हुई पिस्तौल से हवाई फायर भी किया। यह घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में रिकॉर्ड है। इन लोगों के जाने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बीएनएस व एससीएससी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच नोहर वृताधिकारी संजीव कटेवा कर रहे हैं। Hanumangarh News